फतेहपुर आरएन रुइया स्पोर्ट काम्प्लेक्स का MLA कृष्णा पूनिया ने किया भूमि पूजन
Advertisement

फतेहपुर आरएन रुइया स्पोर्ट काम्प्लेक्स का MLA कृष्णा पूनिया ने किया भूमि पूजन

रामगढ़ शेखावाटी कस्बा के बिसाऊ दरवाजा बाहर आरएन रुइया स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का भूमि पूजन समारोह पूर्वक किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान खेल अकादमी की अध्यक्ष विधायक कृष्णा पूनिया थी.

फतेहपुर आरएन रुइया स्पोर्ट काम्प्लेक्स का MLA कृष्णा पूनिया ने किया भूमि पूजन

Fatehpur: सीकर जिला के रामगढ़ शेखावाटी कस्बा के बिसाऊ दरवाजा बाहर आरएन रुइया स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का भूमि पूजन समारोह पूर्वक किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान खेल अकादमी की अध्यक्ष विधायक कृष्णा पूनिया थी.

समारोह के अध्यक्ष विधायक हाकम अली खान थे. कृष्णा पूनिया ने अशोक गहलोत सरकार की खिलाड़ियों की नीतियों की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे राष्ट्र में राजस्थान ऐसा प्रदेश है, जिसमें राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक का आयोजन खेल प्रतिभाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है. 

पूनिया ने व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए खेल को आवश्यक बताते हुए कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए निरंतर कार्य कर रही है. समारोह के अध्यक्ष विधायक हाकम अली खान ने रामगढ़ शेखावाटी परिषद मुंबई की ओर से बनाए जाने वाले स्पोर्ट्स कंपलेक्स शेखावाटी के खिलाड़ियों के लिए अनुपम भेंट बताते हुए भामाशाह का आभार प्रकट किया. 

परिषद के स्थानीय प्रतिनिधि संतोष सराफ ने परिषद के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 68 बीघा भूमि पर खेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण होगा, इसमें सभी खेलों के लिए खिलाड़ियों को सुविधाएं संसाधन और प्रशिक्षक रहेंगे. नगर पालिका अध्यक्ष दुदाराम चोहला, खंड अधिकारी दयानंद रुहेल, तहसीलदार जय सिंह, मकसूद भाटी आदि मंचासीन थे. 

समारोह से पूर्व पंडित अंबिका प्रसाद दाधीच के आचार्यत्व मे वैदिक विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया. इस अवसर पर श्यामसुंदर बागला देवी दत्त ऊंटवालिया, प्रोफेसर महेश कुमार स्वामी, दीपक चोटिया, पवन दाधीच आदि नागरिक मौजूद रहे. 

Trending news