फतेहपुर: MLA हाकम अली ने गांव को दीं कई लाखों रुपये की सौगातें, की कई बड़ी घोषणाएं
Advertisement

फतेहपुर: MLA हाकम अली ने गांव को दीं कई लाखों रुपये की सौगातें, की कई बड़ी घोषणाएं

Fatehpur News: फतेहपुर के निकट गांव हुडेरा की राजकीय स्कूल में शिक्षा भूषण भामाशाह और जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान 
हाकम अली खां ने कई घोषणाएं भी की. 

फतेहपुर: MLA हाकम अली ने गांव को दीं कई लाखों रुपये की सौगातें, की कई बड़ी घोषणाएं

Fatehpur News, Sikar: राजस्थान के सीकर के फतेहपुर के निकटवर्ती गांव हुडेरा की राजकीय स्कूल में शिक्षा भूषण भामाशाह और जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया. आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में विधायक हाकम अली खां ने कई घोषणाएं भी की. 

फतेहपुर शेखवाटी निकटवर्ती गांव हुडेरा की राजकीय स्कूल मे आयोजित शिक्षा भूषण भामाशाह और पीसीसी सदस्य सम्मान समारोह में विधायक हाकम अली खान ने विकास की कई घोषणाएं करते हुए कहा कि गावों के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. सभी को साथ लेकर विकास के कार्य करवाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. 
इस अवसर पर नव नियुक्त पीसीसी सदस्य महावीर प्रसाद मेव शेखीसर और राज्यस्तर पर शिक्षाभूषण सम्मान प्राप्त चौधरी अर्जुन सिंह सहारण हुडेरा का ग्रामवासियों द्वारा सम्मान किया गया. 

यहां विधायक हाकम खान, प्रधान प्रतिनिधि महीपाल नेहरा, प्रताप सिंह नारी और भंवरलाल शास्त्री भी बतौर अतिथि मंचस्थ उपस्थित थे. आयोजित कार्यक्रम के दौरान रोलसाहबसर प्रिंसीपल गोपाल बरबड, वाईस प्रिंसीपल रतनलाल इंदौरिया, अध्यापक मूलचंद सहारण, अम्बेडकर विचार मंच के अध्यक्ष छोटेलाल माहीच, पार्षद धर्मेंधर माहीच, संस्था प्रधान बाबूलाल चौहान तथा ग्राम भोजदेसर, शेखीसर, नारी, बारी और हुडेरा के समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे. 

इस दौरान विधायक ने दस लाख रुपये का सामुदायिक भवन, साढे सात लाख रुपये की कम्प्यूटर लैब, पांच-पांच लाख की दो पानी की टंकियां बनाने की घोषणा करते हुए हुडेरा से नारी तक डामरीकरण सड़क बनाने का विश्वास दिया. वहीं, शिक्षा भूषण अर्जुन सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन मांगीलाल मेव ने किया. 

Trending news