विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी का प्रयास, नाथद्वारा शिक्षा क्षेत्र में बढ़ रहा आगे
Advertisement

विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी का प्रयास, नाथद्वारा शिक्षा क्षेत्र में बढ़ रहा आगे

विधायक डॉ. सीपी जोशी के प्रयास से 7 विद्यालय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित हुए. इससे क्षेत्र के लोगों के साथ साथ विद्यार्थी काफी खुश हैं. 

विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी का प्रयास, नाथद्वारा शिक्षा क्षेत्र में बढ़ रहा आगे

Nathdwara: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष व नाथद्वारा से विधायक डॉ. सीपी जोशी के प्रयास से नाथद्वारा क्षेत्र शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य में अग्रणी बनता जा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में मौजूदा स्थिति में नाथद्वारा काफी आगे बढ़ रहा है.

विधायक डॉ. सीपी जोशी के प्रयास से 7 विद्यालय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित हुए. इससे क्षेत्र के लोगों के साथ साथ विद्यार्थी काफी खुश हैं. इस विषय पर डॉ. सीपी जोशी के निजी सहायक उत्तम शर्मा ने बताया कि डॉ. सीपी जोशी की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र के 7 विद्यालय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित हुए हैं. शर्मा ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र अग्रणी बनता जा रहा है. इससे बालक बालिकाओं को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी. वहीं इस पर शिक्षा मंत्री बुलाकीदास कल्ला का हार्दिक आभार जताया है.

ये 7 विद्यालय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित हुए

1.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांवगुड़ा,खमनोर
2.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाखंड, खमनोर
3.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मचींद,खमनोर
4.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उपली ओडन नाथद्वारा
5. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घोड़च,खमनोर
6.राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय मोलेला,खमनोर
7.श्री दीपचंद पालीवाल उ.माध्यमिक विद्यालय उपली ओडन

Reporter- Devendra Sharma

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मसीह ने भाजपा पर लगाया तिरंगा बेचने का आरोप, कहा- रैलियां निकाल कर रहे भ्रमित

 

 

Trending news