राजसमंदः वार्षिक उत्सव समारोह उमंग आयोजित, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
Advertisement

राजसमंदः वार्षिक उत्सव समारोह उमंग आयोजित, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

Rajsamand News: वार्षिक उत्सव समारोह उमंग 2023 राज्य सरकार की तरफ से आयोजित किया गया. जिसमें दोवड़ा विद्यालय में छात्रों को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. 

राजसमंदः वार्षिक उत्सव समारोह उमंग आयोजित, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

Rajsamand News: राजसमंद के आमेट उपखंड पर राज्य सरकार के जरिए छात्र छात्राओं को शिक्षा ,खेल कूद,सांस्कृतिक , विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों मे प्रोत्साहित किया जाने के लिए वार्षिक उत्सव समारोह आयोजित कर प्रतिभाओं का सम्मान किए जाने की योजना अन्तर्गत  शनिवार को आमेट तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोवड़ा में प्रधानाचार्य अरूण कुमार आचार्य एसडीएमसी अध्यक्ष गोपाल लाल गुर्जर सदस्य लेहरीलाल शर्मा, पारसमल गुर्जर, मीठालाल शर्मा, मांगीलाल गुर्जर, पटवारी दीपक कुमार मीणा, एएनएम सुनीता मीणा रामलाल बलाई के मुख्य आतिथ्य में ,"उमंग 2023 " वार्षिक उत्सव समारोह आयोजित किया गया. 

इस समारोह में छात्र छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के अन्तर्गत देश भक्ति गीत, कविता, नृत्य, विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों में भाग लिया. जिसमें मंजू गुर्जर के जरिए सैनिको को अर्पित जोश भरी कविता ,"वतन को जगाकर खुद सो गए" इसी प्रकार चंचल शर्मा क जरिए "साथी अगर घर पहुंच सके तो हाल मेरा सुना देना, हाल मेरा बता देना" को गाया.

इसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में धूम मचा देने वाले कार्यकर्म में " आयो रे शुभ दिन आयो रे "आशा गुर्जर, छोटे बच्चो कोमल, मोनिका द्वारा " नदी किनारे बनसा पतंग उड़ावे रे " मुरली गुर्जर व विष्णु गुर्जर लडको द्वारा" भेरूजी नखरालो खेले घूघरा" विष्णु व पूजा लोहार द्वारा " तू बनजा मोरनी पहाड़ा की, मैं धोरा वाला मोर " पुजा, आशा, राधा द्वारा " मारी घूमर छे नखराली ए मां " छोटी बच्ची लीला गुर्जर द्वारा " गजबन पाणी ले चाली इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

अंत में प्रतिभावन छात्र छात्राएं स्काउट एवं गाइड नीलू गुर्जर, संजय गुर्जर, हीरा लाल सालवी, शीतल शर्मा, ममता लोहार, राधेश्याम गुर्जर,को मोमेंटो प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस दौरान विद्यालय स्टाफ स्काउट एवं गाइड प्रभारी गुलाब चन्द भील, व्याख्याता इंद्रजीत सिंह चौहान, वरिष्ठ अध्यापक गोपीलाल रैगर,गुरप्रीत सिंह, मालती माला, धर्मवीर सिंह यादव, बाबुलाल भील, विद्यालय सहायक रानू सौदा, राकेश प्रजापत, किशनलाल रैगर सुरेश शर्मा,शारीरिक शिक्षक सन्तोष खंडेलवाल और ग्रामीण उपस्थित रहें.

ये भी पढ़ें..सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ

Trending news