राजस्थान: रब ने बना दी जोड़ी! तीन फीट के दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम
topStories1rajasthan1548377

राजस्थान: रब ने बना दी जोड़ी! तीन फीट के दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

राजस्थान में ऐसी ही एक अनोखी जोड़ी का मिलन हुआ. यहां 3.9 इंच के दूल्हे को 3.7 इंच की दुल्हनिया मिल गई. राजस्थान की ये शादी अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इंस्टाग्राम पर इस दुल्हा और दुल्हन की आईडी भी है. 

राजस्थान: रब ने बना दी जोड़ी! तीन फीट के दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

Rajsamnad News:  सच ही कहा गया है कि शादी के लिए जोड़ी ऊपर वाला ही तय करता है. हर किसी के लिए भगवान ने जीवनसाथी बनाया है. राजस्थान में ऐसी ही एक अनोखी जोड़ी का मिलन हुआ. यहां 3.9 इंच के दूल्हे को 3.7 इंच की दुल्हनिया मिल गई. राजस्थान के जोधपुर में हुआ यह विवाह जोधपुर जिले के साथ -साथ राजसमंद जिले में भी काफी चर्चा में बना हुआ है. राजस्थान की ये शादी अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इंस्टाग्राम पर इस दुल्हा और दुल्हन की आईडी भी है. जिस खूब कमेंट्स और लाइक्स मिल रहे हौ. 

राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित माणक नगर में रहने ऋषभ की शादी के वीडियो और फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऋषभ की हाईट लगभग 3.9 फीट है तो ऐसे में उन्हें उनकी हाईट की दुल्हन मिलने में परेशानी हो रही थी. तभी ऋषभ के परिवार वालों के पास जोधपुर से एक रिश्ता आता है. जिसके बाद ऋषभ इस शादी के लिए राजी होते हैं और ऋषभ का विवाह साक्षी के साथ संपन्न होता है.

बता दें कि साक्षी की हाईट लगभग 3.7 फीट की हैं. राजस्थान के जोधपुर में हुआ यह विवाह जोधपुर जिले के साथ साथ राजसमंद जिले में भी काफी चर्चा में बना हुआ है. वो इसलिए कि ऋषभ मूलत: राजसमंद जिले के निवासी हैं तो वहीं साक्षी जोधपुर जिले की निवासी है. शादी के दौरान ऋषभ की बहनें राधिका, प्रतिभा और साक्षी के भाई-बहन ऋषिराज और राजश्री ने विवाह के दौरान विवाह की रस्मों में जमकर आनंद लिए. आपको बता दें कि ऋषभ-साक्षी का विवाह जोधपुर में 26 जनवरी 2023 को हुआ है.

जिस वक्त इस मिनी कपल के सात फेरे और वरमाला हो रही थी वह नजारा देखने लायक था. इस पल को वहां मौजूद सभी लोगों ने अपने अपने मोबाइलों में कैद किया और अब इस कपल के शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- चूरू: शादी में जा रहे 3 जीजा सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत, 5 सगी बहनों में से तीन बहनों का उजड़ा सुहाग

इन मिनी कपल के वीडियो सभी को काफी पसंद आ रहे हैं तो वहीं जी मीडिया संवाददाता देवेंद्र शर्मा ने राजसमंद ​निवासी ऋषभ होलानी से बात की तो उन्होंने बताया कि शादी को लेकर परिजनों के पास रिश्ता आया था और उसके बाद हमने एक दूसरे को देखा बातचीत की और हमने उसके बाद विवाह किया है. शादी से पहले हम दोनों एक दूसरे को बिल्कुल भी नहीं जानते थे. ऋषभ ने बताया कि मैं अभी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हूं तो वहीं इस दौरान साक्षी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने एमबीए, बीकॉम की पढ़ाई कर रखी है. इसके साथ मैं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहीं हूं.

Trending news