Rajsamand: ग्राउंड में अतिक्रमण की वजह से गांव में नहीं हुई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता
Advertisement

Rajsamand: ग्राउंड में अतिक्रमण की वजह से गांव में नहीं हुई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता

Rajsamand News: राजसमंद के आमेट उपखंड कार्यालय पर उपखण्ड अधिकारी निशा सहारण को गादरोला ग्राम वासियों ने ज्ञापन दिया. ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत बिकावास के गादरोला में खेल मैदान नहीं होने के कारण 66वीं राज्यस्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन गांव से दूर आमेट खेल मैदान में किया जा रहा. 

Rajsamand: ग्राउंड में अतिक्रमण की वजह से गांव में नहीं हुई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता

Rajsamand: राजसमंद के आमेट उपखंड कार्यालय पर उपखण्ड अधिकारी निशा सहारण को गादरोला ग्राम वासियों ने ज्ञापन दिया. ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत बिकावास के गादरोला में खेल मैदान नहीं होने के कारण 66वीं राज्यस्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन गांव से दूर आमेट खेल मैदान में किया जा रहा. गांव वालों का कहना है कि गांव के लालू पिता हेमा द्वारा अतिक्रमण कर खेल मैदान को अपने कब्जे में ले लिया था.

यह भी पढ़ें - Rajasthan: राहुल गांधी के राजस्थान पहुंचने से पहले CM गहलोत ने PM मोदी से की ये मांग

जिस के संबंध में गांव वालों के द्वारा सिविल न्यायालय में मुकदमा किया गया था. जो विद्यालय के पक्ष में फैसला हुआ था. फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया. जिसकी वजह से आज पूरी पंचायत आयोजक होने के बाद भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता गांव में नहीं होकर आमेट मुख्यालय पर आयोजित की जा रही है. इस संदर्भ में मोहनलाल, रतनलाल, रामलाल, देवीलाल, मिठालाल, शिवम, कैलाश, मुकेश, भैरू सिंह, मांगीलाल, धर्मचंद, बंसीलाल और गुलाब सिंह सहित सभी ग्राम वासियों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

यह भी पढ़ें - घर लौट रहे छात्र पर फायरिंग के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

Trending news