प्रधानमंत्री मोदी के मूलमंत्र को लेकर राजसमंद पहुंची दीया कुमारी, कहा- डरकर नहीं डटकर सामना करो
Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी के मूलमंत्र को लेकर राजसमंद पहुंची दीया कुमारी, कहा- डरकर नहीं डटकर सामना करो

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने राजसमन्द में कहा कि हमे एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो विद्यार्थियों की परीक्षाओं की चिंता करते हैं. तनाव में परीक्षा देना बहुत मुश्किल होता है. काश ऐसे प्रधानमंत्री पहले भी होते जो नौनिहाल बच्चों की चिंता करते.

प्रधानमंत्री मोदी के मूलमंत्र को लेकर राजसमंद पहुंची दीया कुमारी, कहा- डरकर नहीं डटकर सामना करो

Rajsamand : राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने राजसमन्द में कहा कि हमे एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो विद्यार्थियों की परीक्षाओं की चिंता करते हैं. तनाव में परीक्षा देना बहुत मुश्किल होता है. काश ऐसे प्रधानमंत्री पहले भी होते जो नौनिहाल बच्चों की चिंता करते. सांसद ने बच्चों से रूबरू होते हुए कहा कि जो डरकर नहीं डटकर परीक्षाओं का सामना करते हैं, सफलताएं उनके कदम चूमती है.
प्रश्नोत्तरी में परीक्षा का तनाव केसे मुक्त करे का जवाब देते हुए सांसद दीया ने कहा कि घर जाकर भी चित्रकारी करे, दैनिक दिन चर्या और खानपान पर भी नियंत्रण रखें. समय पर सोने समय पर उठने से तनाव मुक्त हुआ जा सकता है. संगीत, खेल में रुचि अच्छी बात है लेकिन उच्च शिक्षा अनिवार्य है. किसी भी विषय में विशेषज्ञता प्राप्त करना आवश्यक है. किसी भी विषय को रटना नहीं सीखना चाहिए. एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि परिणाम की चिंता नहीं करें, मेहनत पूरी क्षमता से करनी चाहिए.

बच्चों द्वारा बनाई गई सुंदर पेंटिंग की सरहाना करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के निमित्त परीक्षा से पूर्व विद्यार्थी तनाव मुक्त होकर परीक्षा मे भाग ले सके इस हेतु प्रथम चरण मे होने वाले एग्जाम वारियर्स आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है. कार्यक्रम के दौरान पी एम मोदी द्वारा लिखित पुस्तक एग्जाम वारियर्स भी वितरित की जिसमें तनाव मुक्त होने के अनेक उपाय बताए गए हैं. बच्चों ने विभिन्न तरह की चित्रकारी कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया.

कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित बालकृष्ण विद्या भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे कांकरोली बाल कृष्ण आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सांसद द्वारा पुरुष्कृत भी किया गया.

इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, भाजपा नेता कर्णवीर सिंह राठौड़, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, सुरेश कुमावत, श्यामसुंदर पालीवाल, कमल कांत सांचिहर, महेश पालीवाल, वीरेंद्र पुरोहित, महेंद्र सिंह चौहान, जगदीश पालीवाल, कुलदीप सिंह ताल, हरदयाल सिंह, कैलाश चौधरी, अरविंद सिंह राठौड़, मोहन कुमावत सहित सैंकड़ों विद्यार्थी, शिक्षक गण और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें..

सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ

गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए

Trending news