Rajasthan Crime: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक युवती ने अपने प्रेमी के सामने अपने प्यार को साबित करने के लिए पुराने प्रेमी के सीने में कीलें घोल दी और उसके बाद एसिड से हमला कर दिया.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुन हर कोई दंग रह गया है. दरअसल, इस मामले में एक युवती ने अपने प्रेमी के सामने अपने प्यार को साबित करने के लिए पुराने प्रेमी के सीने में कीलें घोल दी और उसके बाद एसिड से हमला कर दिया. इस मामले के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह पूरा मामला राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले का है, जहां गुरुवार यानी 28 नवंबर को पहले एक युवती ने नारकोटिक्स विभाग के सब इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह पर एसिड फेंका. वहीं, हमले का शिकार हुए सब इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसके चलते ही आरोपी खुशी राव और उसके बॉयफ्रेंड प्रियांशु राठौर को गिरफ्तार किया.
मिली जानकारी के अनुसार, खुशी का सब इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह के साथ अफेयर चल रहा था लेकिन इनके बीच हमेशा लड़ाई होती रहती थी. इसके बाद खुशी ने हर्षबर्धन से ब्रेकअप कर लिया. फिर प्रियांशु के साथ रिलेशनशिप में आ गई. वहीं, युवती ने अपने नए प्रेमी प्रियांशु के सामने प्यार साबित करने के लिए हर्षबर्धन को मारने का प्लान तैयार किया.
प्लान के तहत, पहले तो खुशी और प्रियांशु ने मिलकर हर्षबर्धन के सीने में कीलें घोपी और जान से मारने के लिए एसिड से जलाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर बोतल, कील लगे हथियार और बाइक को जब्त किया और जांच पड़ताल शुरू की.