Rajasthan News Live : अशोक गहलोत आज करेंगे कई बड़ी घोषणाएं, 4 बजे शुरु होगा विधानसभा में संबोधन
Rajasthan News : राजस्थान विधानसभा में अशोक गहलोत के संबोधन पर पूरे प्रदेश की नजर है. मुख्यमंत्री राज्य में बाड़मेर के बालोतरा और जोधपुर के फलौदी समेत कई जिलों के मांग पर भी घोषणा कर सकते है. इसके अलावा नई नौकरियों और विधायकों की कई डिमांड पर आए घोषणाएं संभव है. यहां देखिए हर अपडेट Live
Trending Photos
)
Rajasthan Live News : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 4 बजे विधानसभा में भाषण देंगे. प्रदेश में नई जिलों की घोषणा से लेकर विधायक फंड का दायरा बढ़ाने समेत कई ऐलान हो सकते है. बजट पास होने से ये संबोधन होगा. राजस्थान चुनाव को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि कई बड़ी घोषणाएं हो सकती है. पढ़ें Live अपडेट
More Stories