trendingPhotos,recommendedPhotos/india/rajasthan/rajasthan1715142
photoDetails1rajasthan

Ajmer Files 92 :अजमेर में 100 से ज्यादा लड़कियों से रेप, 300 को ब्लैकमेल, अब बन रही फिल्म

Ajmer Sex Scandal File : कश्मीर फाइल्स और केरल स्टोरी के बाद अब जल्द ही बड़े स्क्रीन पर अजमेर फाइल्स दिखाई देगी. आज से 30 साल पहले ख्वाजा नगरी अजमेर में घटी एक घटना ने देश को दंग कर दिया था. जब 100 से भी ज्यादा लड़कियों की ना सिर्फ न्यूड फोटोज निकाली गई थीं, बल्कि उनके साथ हैवानीय भी की गई. जिसके बाद कई लड़कियों ने अपनी जान तक दे दी. इनमें देश के कई नामचीन रसूखदारों की बेटियां भी शामिल थी. 

एक खबर से हिल गया देश

1/6
एक खबर से हिल गया देश

साल था 1992, जब स्थानीय अखबार में छपी एक खबर ने लोगों के होश उड़ा दिए थे. वो जमाना भले ही सोशल मीडिया का नहीं था लेकिन खबर को आग की तरह फैलने में जरा सा भी वक्त नहीं लगा. अजमेर के बड़े इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुमार सोफिया स्कूल में देश के कई बड़े आईएएस-आईपीएस से लेकर नेताओं की बच्चियां पढ़ती थीं. 18 -19 साल की 100 से भी ज्यादा लड़कियों की न्यूड तस्वीरें ( Nude Photos ) निकाली गई, जो कि मैगजीन और अखबारों के पहले पन्ने तक भी पहुंच गईं.

यूं हुआ सेक्स स्कैंडल

2/6
यूं हुआ सेक्स स्कैंडल

दरअसल सोफ़िया में पढ़ने वाली लड़कियों की अश्लील फोटो खींच ( Nude Photos ) कर ब्लैकमेल किया गया. फिर फार्म हाउस पर बुलाकर लड़कियों का रेप ( Sex Scandal ) किया जाता रहा और इसकी भनक घरवालों तक को नहीं लगी. धीरे-धीरे करके इसकी लड़कियों की संख्या सौ से ऊपर चली गई. यह सभी लड़कियां प्रभावशाली घरों से आती थीं. लिहाजा मामला और गंभीर था. 

आरोपियों के पास थी धार्मिक और सियासी ताकत

3/6
आरोपियों के पास थी धार्मिक और सियासी ताकत

इसके तार अजमेर शरीफ के खादिम परिवार से जा जुड़ा हुआ था. इस यौन शोषण का सारा खेल शहर के सबसे रईस और ताकतवर खानदानों में से एक चिश्ती परिवार के फारूक चिश्ती और नफीस चिश्ती ने अपने साथियों के साथ मिल कर अंजाम दिया. इतना ही नहीं, बल्कि फारूक और नफीस यूथ कांग्रेस से भी जुड़े हुए थे. इनके पास ना सिर्फ सियासी ताकत थी बल्कि धार्मिक पावर भी थी. इस स्कैंडल में कुल 18 आरोपी घेरे में आए. जिसमें फोटो लैब का मालिक और टेकनिशियन भी शामिल थे. 

आत्महत्याएं बनी कड़ी

4/6
आत्महत्याएं बनी कड़ी

इस स्कैंडल में जिन लड़कियों की फोटोज खींची ( Nude Photos ) गईं, उनमें से कई लड़कियों ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. एक ही साथ  6-7 लड़कियों ने सुसाइड कर लिया. इस घटना में सबसे दर्दनाक बात यह रही कि इन लड़कियों के लिए ना समाज और ना ही घरवाले आगे आए. लेकिन मामले के खुलासे में यह एक कड़ी साबित हुई.

वीडियोज से हुई लड़कियों की पहचान

5/6
वीडियोज से हुई लड़कियों की पहचान

आरोपियों के सियासी रसूख के चलते कोई भी आगे नहीं आया. हालांकि बाद में फोटोज और वीडियोज के आधार पर लड़कियों की पहचान की गई. इनसे बात करने की कोशिश की गई, लेकिन समाज में बदनामी के डर से कोई आगे आने को तैयार नहीं हुआ. समझाइश के बाद 12 लड़कियों ने मामला दर्ज करवाया लेकिन धमकियां मिलने के बाद सिर्फ दो ही लड़कियां डटी रहीं. इनके बयानों के आधार पर 16 आरोपियों की पहचान की गई, जिसमें से ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया गया.

 

नहीं मिला इंसाफ

6/6
नहीं मिला इंसाफ

100 से ज्यादा इन लड़कियों को आज भी इंसाफ नहीं मिल पाया है. कोर्ट में आज भी मामला दर्ज है. जिन लड़कियों के साथ हैवानियत हुई उनकी आज उम्र 50 साल हो गई हैं, लेकिन उनको आज भी इंसाफ का इंतजार है. 2018 में इस मामले का मुख्य आरोपी पकड़ा गया.



photo-gallery