Sojat: आर्य समाज के भवन पर चल रहा था अवैध निर्माण कार्य, नगरपालिका ने रुकवाया
Advertisement

Sojat: आर्य समाज के भवन पर चल रहा था अवैध निर्माण कार्य, नगरपालिका ने रुकवाया

आर्य समाज सोजत के मन्त्री हीरालाल आर्य ने बताया कि स्थानीय नेहरू पार्क के सामने पुरानी कचहरी के पास स्थित आर्य समाज की बगीची पर पिछले कुछ वर्षों से एक महिला ने अवैध रूप से आर्य समाज की कार्यकारिणी बनाकर भवन पर बिना नगरपालिका प्रशासन की अनुमति से पक्के निर्माण कार्य करवाकर भवन किराये पर दिये गये. 

Sojat: आर्य समाज के भवन पर चल रहा था अवैध निर्माण कार्य, नगरपालिका ने रुकवाया

Sojat: स्थानीय आर्य समाज की बगीची में करवाये जा रहे अवैध निर्माण कार्य को नगरपालिका और पुलिस प्रशासन ने मौके पर जाकर रुकवाया. साथ ही भविष्य में नगरपालिका की बिना अनुमति से निर्माण कार्य करवाने नहीं करने की कानूनी हिदायत दी.

यह भी पढे़ं- Pali: 75 साल की बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

 

आर्य समाज सोजत के मन्त्री हीरालाल आर्य ने बताया कि स्थानीय नेहरू पार्क के सामने पुरानी कचहरी के पास स्थित आर्य समाज की बगीची पर पिछले कुछ वर्षों से एक महिला ने अवैध रूप से आर्य समाज की कार्यकारिणी बनाकर भवन पर बिना नगरपालिका प्रशासन की अनुमति से पक्के निर्माण कार्य करवाकर भवन किराये पर दिये गये. 

आर्य समाज बगीची भवन के बाहर आर्य समाज के खाली पड़े करोड़ों रुपये के भूखण्ड को कब्जाने की कुचेष्टा से इस महिला ने मनमर्जी से दुकानों के केबिन रखवाकर किराया वसूल रहे हैं. वर्तमान में भवन के बाईं ओर अवैध रूप से पक्का निर्माण और उसके बाहर आर्य समाज के खाली पड़े भूखण्ड पर गटर आदि का पक्का निर्माण कार्य करवा रहे थे, जिसकी जानकारी नगरपालिका और पुलिस प्रशासन को दी गयी. 

इस पर नगरपालिका और पुलिस प्रशासन के कार्मिकों ने मौके पर जाकर अवैध पक्के निर्माण कार्य को रुकवाया.

Reporter- सुभाष रोहिसवाल

 

Trending news