पाली में रिख धारु मेघवाल समाज परगना वायद ने किया सम्मान समारोह, 127 प्रतिभाएं हुई सम्मानित
Advertisement

पाली में रिख धारु मेघवाल समाज परगना वायद ने किया सम्मान समारोह, 127 प्रतिभाएं हुई सम्मानित

पाली के रोहट क्षेत्र के वायद गांव मे मेघवाल समाज भवन मे श्री रिख धारू मेघवाल समाज विकास संस्था परगना वायद द्वारा शनिवार को प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह में 127 प्रतीभाओं को सम्मानित किया गया.

पाली में रिख धारु मेघवाल समाज परगना वायद ने किया सम्मान समारोह, 127 प्रतिभाएं हुई सम्मानित

रोहटः पाली के रोहट क्षेत्र के वायद गांव मे मेघवाल समाज भवन मे श्री रिख धारू मेघवाल समाज विकास संस्था परगना वायद द्वारा शनिवार को प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह में 127 प्रतीभाओं को सम्मानित किया गया. संस्था अध्यक्ष विरमराम मुछावत ने बताया है कि संस्था के तत्वावधान मे प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि महंत श्री श्री 1008 श्री गणेशनाथ महाराज शिवनाथ मठ सांचौर के सानिध्य आयोजित किया गया. समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ परिणाम के छात्र - छात्रों और रीट परीक्षा मे पास होने वाले छात्र-छात्रों, भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. महंत गणेशनाथ महाराज ने शिक्षा के क्षेत्र बालिका को बढावा,कुरुरितिया,अंधविश्वास,समाज की मुख्य धारा शिक्षा से जोड़ने की बात कही सम्मानित हुए छात्र छात्राओ को आगे बढ़कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही. 

साध्वी सुकीया बाई अमरतिया धाम ने संबोधित करके कहा की शिक्षा ही ऐसी जड़ है, जो कोई खरीद नहीं सकता और शिक्षा के क्षेत्र बालक बालिका को पढ़ाने की बात कही. ऐसे कार्यकम कराने वाले की सरहाना की.पूर्व जिला परिषद सदस्य जोगाराम सोलंकी ने संबोधित करते हुए छात्र छात्रों को शिक्षा क्षेत्र आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन रमेश सरेल बारवा द्वारा किया.

 इस दौरान मंहत गणेशनाथ महाराज शिवनाथ मठ सांचौर,साध्वी सुकीया बाई उमकली धाम,पूर्व जिला परिषद सदस्य जोगाराम सोलंकी,संस्था अध्यक्ष विरमराम मुछावत चेंडा पूर्व कोषाधिकारी रोहट, अतिरिक्त विकास अधिकारी नरसिंहराम मुछावत रोहट, प्रतिनिधि अमराराम बॉस,श्रवण दादावत,दीपक चौहान सहित समाज के पंच गण युवा मौजूद रहे.

रिपोर्टर-- भाष रोहिसवाल

ये भी पढ़ें- Rajasthan Job News: दीपावली पर इंडियन आर्मी, एसबीआई समेत इन 8 विभागों में नौकरी ही नौकरी, जानें कब तक है ये मौका​

 

Trending news