Rajasthan- पति ने लिया पत्नि का केरेक्टर टेस्ट, खोलते तेल में डाला हाथ; प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्ची का पाउडर और फेविकोल
Rajasthan: राजस्थान के पाली में पति की हैवानियत की भयानक तस्वीर सामने आई है. पति को पत्नी के चरित्र पर संदेह होने पर उसने पत्नी की दर्दानाक परीक्षा ली है. जिसे लेकर पत्नी अभी तक सदमें में है.
Trending Photos
)
Rajasthan: राजस्थान के पाली में पति की हैवानियत की भयानक तस्वीर सामने आई है. जिसे देखकर ऐसा कारनामा सामने आया है जो किसी का भी दिल दहल जाए. पति को पत्नी के चरित्र पर संदेह होने पर उसने पत्नी को दर्दनाक यातनाएं देता था, जिसे जब पत्नी सहन नहीं कर पाई तो वह मायके चली गई.
मायके में भी जब पति ने पीछा नहीं छोड़ा तो पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने पत्नी के कहने पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया है कि वह अपने पति और बच्चों के साथ गुजरात में रह रही थी, लेकिन पिछले कुछ समय से उसके पति का व्यवहार बदल गया था. वह घिनौनी असहनीय शारीरिक यातनाएं देता था.
क्या है पूरा मामला?
मामला पाली जिले के बाली का है. जिसमें पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसके चरित्र पर शक करता था. उसके पति का आरोप था कि उसकी पत्नी के दूसरे आदमियों से अवैध संबंध हैं. इसी संदेह के चलते वह अक्सर उसे मानसिक और शारीरिक यातनाएं देता था.
रोज रोज सहते सहते एक दिन उसने हद कर दी. उसने पत्नी के चरित्र का इम्तहान लेने की ठानी. उसने तेल उबाला, उसमें एक सिक्का डाला और कहा कि इस गर्म तेल में हाथ डालकर सिक्का निकालो. सच्ची हुई तो हाथ नहीं जलेगा. पत्नी ने ऐसा करने से मना कर दिया तो पति उसके साथ मारपीट करने लगा. इसके बाद उसने जबरदस्ती उसका हाथ पकड़कर खौलते तेल में डाल दिया. इससे उसका हाथ जल गया.
पत्नी के प्राइवेट पार्ट को जलाने का प्रयास
रिपोर्ट में तो यह भी बताया गया है कि हैवान पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट को भी जलाने की कोशिश की. यहां तक कि उसने मिर्ची का पाउडर भी डाल दिया. इतने पर भी उसकी हैवानियत कम नहीं हुई. पति ने उसके प्राइवेट पार्ट के ऊपर फेविकोल तक डाल दिया.
पत्नी दर्द से रही चिल्लाती
पत्नी दर्द से चिल्लाती रही लेकिन पति को फिर भी दया नहीं आई. परिवार के सदस्यों ने भी कोई मदद नहीं की. एक दिन प्रताड़ना से तंग आकर वह ससुराल से भागकर मायके आ गई. मायके में परिवार के सदस्यों को पूरी जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाया.
दहेज प्रताड़ना का शक
पीड़िता के मुताबिक उसकी शादी के पंद्रह साल हो गए हैं. उसके तीन बच्चे हैं. इसके बाद भी उसका पति उसके चरित्र पर शक करता है. यहां तक कि बच्चों को भी उसके पास नहीं आने देता. बाली थाना प्रभारी विक्रम सिंह सांदू का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल करवा दिया गया है. मामला दहेज प्रताड़ना का लगता है. विस्तार से पड़ताल की जा रही है. दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम,इन जिलों में तेज बारिश
Trending Quiz: बताइए! ऐसी कौन सी चीज है, जो मर्द में दो और औरत में तीन होती हैं?