लगातार पानी और बिजली कटौती से जनता में आक्रोश, रैली निकल कर किया प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1202338

लगातार पानी और बिजली कटौती से जनता में आक्रोश, रैली निकल कर किया प्रदर्शन

धरने में पाली पदाधिकारियों ने अपने भाषण में सरकार को कोसते हुए कहा कि पाली की जनता पानी के लिए तरस रही है.

बिजली कटौती से जनता में आक्रोश

Pali: राजस्थान के पाली शहर सहित जिलेभर में पानी और बिजली सहित अन्य समस्याओं कों लेकर जिला बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का जिला स्तरीय जनाक्रोश महा रैली जिला मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन दिया गया. वहीं लोगों ने पानी की किल्लत को लेकर अपनी अपनी मांग रखी.

यह भी पढे़ं- कौन पी रहा है पाली का पानी ? पेयजल सकंट चरम पर

धरने में पाली विधायक ज्ञानचंद पारख, पाली सांसद पीपी चौधरी, जिला अध्यक्ष मंशाराम परमार, सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपने भाषण में सरकार को कोसते हुए कहा कि पाली की जनता पानी के लिए तरस रही है. गहलोत सरकार जनता पर ध्यान नहीं दे रही. साथ ही भीषण गर्मी में बिजली की भी समस्या हो रही है. अन्य मुद्दों पर भी सरकार को घेरते हुए आड़े हाथों लिया.

जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन देने जाते समय जिला मुख्यालय गेट के बाहर पुलिस अधिकारियों और पदाधिकारियों के बीच अंदर घुसने को लेकर तीखी बहस भी हुई और हल्की झड़प होने के साथ ही नाराज पदाधिकारियों ने बिना ज्ञापन दिए ही बाहर आकर ज्ञापन फाड़ दिया और पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और यहां तक कि महिलाओं ले साथ भी धक्का-मुक्की हुई.

Reporter: Subhash Rohiswal

Trending news