सुमेरपुर के बांकली में 9 ग्राम पंचायत क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर हुई जनसुनवाई
Advertisement

सुमेरपुर के बांकली में 9 ग्राम पंचायत क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर हुई जनसुनवाई

जनसुनवाई में बलुपुरा, बांकली, बिरामी, बलाना, देवतरा, दुजाना, गोगरा, खिवांदी, सांडेराव पंचायतों के ग्रामीणों ने भाग लेकर अपने-अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के मुद्दे प्रशासन के सामने रखकर समस्या समाधान करवाने की मांग की. 

सुमेरपुर के बांकली में 9 ग्राम पंचायत क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर हुई जनसुनवाई

Sumerpur: उपखंड के बांकली गांव स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत समूह क्लस्टर स्तरीय जनसुनवाई की गई. यह उपखंड अधिकारी ऋषभ मंडल की अध्यक्षता, तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल एवं जिला परिषद् वार्ड 9 सदस्य 6 प्रतिनिधि शिवराजसिंह बिठीयां के सानिध्य में आयोजित की गई. 

यह भी पढ़ें- IAS तबादला लिस्ट पर भड़के पूनिया, कहा- नौकरशाही को BJP-कांग्रेस के खेल में बांट रहे CM

 

इसमें जिला परिषद वार्ड नंबर 9 के अधीन पंचायतों की जन सुनवाई हुई. जनसुनवाई में बलुपुरा, बांकली, बिरामी, बलाना, देवतरा, दुजाना, गोगरा, खिवांदी, सांडेराव पंचायतों के ग्रामीणों ने भाग लेकर अपने-अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के मुद्दे प्रशासन के सामने रखकर समस्या समाधान करवाने की मांग की. 

जिप सदस्य प्रतिनिधि शिवराजसिंह बिठीयां ने बताया कि जनसुनवाई में बलुपूरा ग्राम पंचायत के जाणा में पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर बकाया चल रहे विद्युत बिल जमा करवाने के तहसीलदार ने ग्राम विकास अधिकारी को भुगतान करवाने के निर्देश दिए. ग्रामीणों ने खिवांदी ग्राम पंचायत क्षेत्र के खेल मैदान पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की, जिस पर तहसीलदार ने कार्रवाई कर अतिक्रमण मुक्त करवाने का आश्वासन दिया. 

ये लोग रहे उपस्थित
इस दौरान खाद्य सुरक्षा पोर्टल शुरू होने पर अपना नाम जुडवाने के लिए ग्रामीण आवेदन लेकर पहुंचे. जनसुनवाई में बांकली सरपंच तेजाराम देवासी, गोगरा सरपंच भंवरलल, सांडेराव सरपंच दाकू देवी, सहायक विकास अधिकारी पुखराज सरेल, चिकित्सा विभाग ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक प्रमोद गिरी, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. पूजा निम्बर्ड, जलदाय विभाग जेईएन लोकेंद्र सिंह यादव, विद्युत विभाग नारायण सिंह राव, अमरसिंह शर्मा, भूअभिलेख निरीक्षक दशरथसिंह, ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष भगवत सिंह राठौड़, ग्राविअ जबर सिंह सोनीगरा, अभिषेक शर्मा, गणेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Reporter- सुभाष रोहिसवाल

 

Trending news