गोलगप्पे खाते-खाते पति और बच्चों के सामने चली गई महिला की जान, जानें मामला
Advertisement

गोलगप्पे खाते-खाते पति और बच्चों के सामने चली गई महिला की जान, जानें मामला

बाली के प्रसिद्ध तीर्थ निम्बेश्वर महादेव मंदिर के बाहर पानी-पूरी खाने को रुके तो एक महिला की ओढ़नी पास ही खड़े गन्ने का जूस बनाने की मशीन में फंस गई. मां की चीख सुनकर बच्चे घबरा गए. 

गोलगप्पे खाते-खाते पति और बच्चों के सामने चली गई महिला की जान, जानें मामला

Pali: फालना के पास स्थित निम्बोका नाथ मंदिर में दर्शन को गए परिवार की महिला गोलगप्पे खाते-खाते 32 साल की महिला की ओढ़नी गन्ने की मशीन में फंसने दर्दनाक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- Sojat: आर्य समाज के भवन पर चल रहा था अवैध निर्माण कार्य, नगरपालिका ने रुकवाया

 

बाली के प्रसिद्ध तीर्थ निम्बेश्वर महादेव मंदिर के बाहर पानी-पूरी खाने को रुके तो एक महिला की ओढ़नी पास ही खड़े गन्ने का जूस बनाने की मशीन में फंस गई. मां की चीख सुनकर बच्चे घबरा गए. 

पूरा परिवार था महिला के साथ
पति ने बचाने का प्रयास किया मगर तब तक देर हो गई और महिला की मौत हो चुकी थी. सांडेराव थाना प्रभारी सरजिल मलिक ने बताया कि तखतगढ़ क्षेत्र के बिठूड़ा पिरान की रहने वाली शांति कंवर (32) पत्नी सुरेश सिंह राजपुरोहित आज महाशिवरात्रि पर निम्बेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने गई थी. उसके साथ पति, सास-ससुर और दो बच्चे भी थे. मंदिर में दर्शन करने के बाद पूरा परिवार गोलगप्पे खाने रुक गया. पास में ही गन्ने का जूस निकालने वाला ठेला खड़ा था.

हवा के कारण शांतिदेवी की ओढ़नी गन्ने का जूस निकालने वाली मशीन में फंस गई और सांस घुटने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव अस्पताल की मोर्चरी के रखवाया.

Reporter- सुभाष रोहिसवाल

 

Trending news