कुंभलगढ़ अभ्यारण क्षेत्र के सादड़ी रेंज में आग का तांडव, वन्य जीवों पर मंडरा रहा खतरा
Advertisement

कुंभलगढ़ अभ्यारण क्षेत्र के सादड़ी रेंज में आग का तांडव, वन्य जीवों पर मंडरा रहा खतरा

कुंभलगढ़ अभ्यारण क्षेत्र सादड़ी में सैकड़ों वन्य जीव आग के क्षेत्र को छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. जंगलों में वन्य जीव इधर-उधर भाग कर जान बचा रहे हैं. 

कुंभलगढ़ अभ्यारण क्षेत्र के सादड़ी रेंज में आग का तांडव, वन्य जीवों पर मंडरा रहा खतरा

Pali: कुंभलगढ़ अभ्यारण क्षेत्र के सादड़ी रेंज में एक बार फिर आग ने तांडव मचाया है. अज्ञात कारणों से लगी आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया है, जो करीबन 20 से 25 हेक्टयर क्षेत्र में आग फैल चुकी है.

आग भूत मंथारा, एंड्रो की धमकी, गुन्दा जोड़, जुल्लीफ्लोरा और लोटाना झाड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आग से सैकड़ों पेड़ जलकर राख हो चुके हैं. इस आग से वन्य जीवों पर खतरा मंडराने लगा है.

यह भी पढ़ें- माउंट आबू में 3 दिन से लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर काट रहा यह बंदर, 4 व्यक्ति घायल

 

कुंभलगढ़ अभ्यारण क्षेत्र सादड़ी में सैकड़ों वन्य जीव आग के क्षेत्र को छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. जंगलों में वन्य जीव इधर-उधर भाग कर जान बचा रहे हैं. आग की सूचना के बाद वन विभाग की टीम भी अलर्ट हो गई, जो होम गार्ड ईडीसी की टीम सहित ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है मगर आग हवा के साथ ज्यादा फैल जाने और संसाधनों की कमी से आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग की टीम को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Reporter- पाली सुभाष रोहिसवाल

 

Trending news