पाली: झूठे केस में फंसाने को लेकर कोयला कारोबारियों ने खोला मोर्चा, एसपी से रखी ये मांग
Advertisement

पाली: झूठे केस में फंसाने को लेकर कोयला कारोबारियों ने खोला मोर्चा, एसपी से रखी ये मांग

मारवाड़ा थाना में एक परिवार पर मारपीट के केस दर्ज होने के खिलाफ कोयला कारोबारियों ने मोर्चा खोल दिया है. सैकड़ों की संख्या में कारोबारियों ने एसपी से मिलकर कथित मारपीट की घटना को निष्पक्ष जांच कराने की मांग की.

पाली: झूठे केस में फंसाने को लेकर कोयला कारोबारियों ने खोला मोर्चा, एसपी से रखी ये मांग

पाली: मारवाड़ा थाना में एक परिवार पर मारपीट के केस दर्ज होने के खिलाफ कोयला कारोबारियों ने मोर्चा खोल दिया है. सैकड़ों की संख्या में कारोबारियों ने एसपी से मिलकर कथित मारपीट की घटना को निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. लोगों ने कहा कि मारवाड़ मुस्लिम सदर अबरार खान और उनके परिवार को बेवजह फंसाया जा रहा.

यह एक एक्सीडेंट का मामला है, लेकिन कुछ लोग जान बुझकर इसे मारपीट का रंग देना चाह रहे हैं, जिससे कि परिवार पर दबाव बनाया जा सके. लोगों ने एसपी से जांच कराकर निर्दोषों को राहत दने की गुहार लगाई है.मामला की सही और निष्पक्ष जांच को लेकर पाली पुलिस अधीक्षक गगन्दीप सिंगला को ज्ञापन सौंपा गया.

झूठे मुकदमे को लेकर लोगों में आक्रोश

दरअसल, मारवाड़ जंक्शन थाने में मुकदमा नम्बर 294/ 2022 दर्ज कराया गया है, इसमें अबरार खान के खिलाफ मारपीट और धमकी देने की धाराएं लगाई गई हैं. व्यापारियों का कहना है कि यह पूरा मामला एक्सीडेंट का है, लेकिन मारपीट का मामला बता गलत मुकदमा दर्ज किया गया है. इससे कोयला व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों में रोष और आक्रोश है. लोगों ने कहा कि इस मामले से  निर्दोषों परिवार का कोई लेना देना नहीं है. उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए. घटना के समय उक्त निर्दोष परिवार ना मौके पर था और ना ही इस घटना से उनका उनका कोई सम्बंध है. 

Reporter- Subhash Rohiswal

Trending news