पालीः भारत माता की मूर्ति का बाबा रामदेव ने किया शिलान्यास, महिलाओं पर दिये बयान पर साधी चुप्पी
Advertisement

पालीः भारत माता की मूर्ति का बाबा रामदेव ने किया शिलान्यास, महिलाओं पर दिये बयान पर साधी चुप्पी

 Pali news: पाली जिले के तखतगढ़ में विश्व में सबसे ऊंची भारत माता की आदमकद मूर्ति  का  शिलान्यास करने योग गुरु बाबा रामदेव ने किया.

पालीः भारत माता की मूर्ति का बाबा रामदेव ने किया शिलान्यास, महिलाओं पर दिये बयान पर साधी चुप्पी

Pali news: पाली जिले के तखतगढ़ में विश्व में सबसे ऊंची भारत माता की आदमकद मूर्ति  का  शिलान्यास करने योग गुरु बाबा रामदेव रविवार को तखतगढ़ पहुंचे. बाबा रामदेव के साथ पद्म विभूषण से सम्मानित संत राघवाचार्य भी थे. 

यह भी पढ़ें - गुजरात में अशोक गहलोत का पीएम मोदी पर हमला, कहा जब मोदी का नाम ही काफी तो इतने दौरे क्यों ?

इस धार्मिक कार्यक्रम में हल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ,किसान कल्याण राज्य मंत्री हरीश चौधरी , पाली सांसद पीपी चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि  भी मौजूद रहे. इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने भारत माता प्रतिमा का शिलान्यास किया और ग्रामीणों को बताया कि महात्मा जीवन मुक्त होकर भी लाखों लोगों को धर्म के मार्ग पर चलाते है.

पत्रकारो से बातचीत करते हुए जब बाबा रामदेव से महाराष्ट्र में महिलाओं पर दिये बयान को लेकर पूछा तो उन्होंने चुप्पी साध ली. वह इस मुद्दे पर बिना कुछ बोले वह गाड़ी में बैठकर निकल गए . बता दें कि हाल ही में एक प्रशिक्षण शिविर में योग गुरू बाबा रामदेव ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके लेकर महिलाएं उनसे खासी नाराज है. 

Reporter: Subahsh Rohiswal

खबरें और भी हैं...

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की जेब में आएंगे 2 लाख, इस तारीख को बकाया DA का भुगतान

श्रीगंगानगर: लुटेरी दुल्हन जेवरात-नकदी लेकर फरार, शादी के बाद युवक के सपने हुए चकनाचूर

नए साल से पहले दिसंबर से मेष-मिथुन के साथ इन राशियों होगी मौज, शुक्र, बुध और सूर्य की कृपा बरसेगी

Trending news