48 ग्राम पंचायतों की साथिनों की बैठक, बालिका बचाओ बालिका पढ़ाओ की दिलाई गई शपथ
Advertisement

48 ग्राम पंचायतों की साथिनों की बैठक, बालिका बचाओ बालिका पढ़ाओ की दिलाई गई शपथ

जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय पर महिला बाल विकास विभाग तत्वाधान साथियों की कार्यशाला बैठक आयोजित की गई.

 48 ग्राम पंचायतों की साथिनों की बैठक, बालिका बचाओ बालिका पढ़ाओ की दिलाई गई शपथ

पाली: जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय पर महिला बाल विकास विभाग तत्वाधान साथियों की कार्यशाला बैठक आयोजित की गई. विभाग प्रचेता एवं ब्लॉक प्रभारी ने अध्यक्षता में 48 ग्राम पंचायतों की साथियों की मासिक कार्यों की समीक्षा की गई एवं राज्य सरकार के और से चलाई जा रही महिला बाल विकास विभाग तत्वधान योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की गई.

बैठक में साथिनों को बालिका बचाओ बालिका पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर प्रचेता द्वारा महिला बाल विकास विभाग एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आमजन एवं महिलाओं तक अधिक पहुंचाने की विदेश जारी किया गया.

Reporter- Subhash Rohila

Trending news