पाली में परिजनों ने 36 घंटे से नहीं होने दिया लाडले का पोस्टमार्टम, कर रहे प्रदर्शन
Advertisement

पाली में परिजनों ने 36 घंटे से नहीं होने दिया लाडले का पोस्टमार्टम, कर रहे प्रदर्शन

युवक की मौत को 36 घंटे से अधिक हो गया. राजपूत समाज के लोग कलेक्ट्रेट के सामने कल से विरोध प्रदर्शन कर रहे. आज भी जिले के सभी विधायक धरने स्थल पर पहुंचे और चौकी प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. 

पाली में परिजनों ने 36 घंटे से नहीं होने दिया लाडले का पोस्टमार्टम, कर रहे प्रदर्शन

Pali: रोडवेज बस स्टैंड चौकी प्रभारी द्वारा बेरहमी से मारपीट के बाद अपने आप को अपमानित महसूस करते हुए युवक ने जहर खा लिया था. जोधपुर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक मुकन सिंग के शव को कल शाम पाली ले जाया गया. शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया.

यह भी पढ़ें- अर्चना शर्मा सुसाइड केस: खाजूवाला CHC में डॉक्टर्स का पेन डाउन प्रदर्शन, मरीजों को हो रही परेशानी

 

युवक की मौत को 36 घंटे से अधिक हो गया. राजपूत समाज के लोग कलेक्ट्रेट के सामने कल से विरोध प्रदर्शन कर रहे. आज भी जिले के सभी विधायक धरने स्थल पर पहुंचे और चौकी प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. 

परिजनों की मांग है किजब तक चौकी प्रभारी को धारा 306 में गिरफ्तार नहो किया जाता तब तक शव को नहीं उठाएंगे. पुलिस प्रशासन भी पिछले 36 घंटे से मूक दर्शक बनकर देख रहा है लेकिन कोई बात का जवाब नहीं दे रहा. पाली विधायक ज्ञानचंद पारख, सुमेरपुर विधायक जोराराम, मारवाड़ विधायक खुशवीर सिंह, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत भी धरनास्थल पर पहुंचे और कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. 

दो दिन से राजपूत समाज के साथ अन्य पीड़ित लोग भी कलक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा. समाज के लोगों ने सरकार को ओर प्रशाशन को चेतावनी भी देदी की अगर गिरफ्तारी नही हुई तो शव उठाएंगे नही ओर आंदोलन तेज करेंगे.

Reporter- सुभाष रोहिसवाल

 

Trending news