पीने को नहीं मिला पानी तो पूरे परिवार के लिए मांगी इच्छामृत्यु, FB लाइव से बयां किया दर्द
Advertisement

पीने को नहीं मिला पानी तो पूरे परिवार के लिए मांगी इच्छामृत्यु, FB लाइव से बयां किया दर्द

पेयजल विभाग के अधिकारियों के जवाब से ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान हैं. ऐसे में एक युवक का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने पानी की समस्या से आहत होकर परिवार के लिए इच्छा मृत्यु की मांग की. 

पीने को नहीं मिला पानी तो पूरे परिवार के लिए मांगी इच्छामृत्यु, FB लाइव से बयां किया दर्द

Pali: जिले में गर्मी और पानी की कमी से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. पाली शहर में तो वाटर ट्रेन से पानी सप्लाई किया जा रहा है लेकिन रोड सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल को लेकर हालात विकट हैं.

यह भी पढ़ें- एलिवेटेड निर्माण कार्य के दौरान कार पर गिरी क्रेन, जानें अंदर वालों का क्या हुआ हाल

 

पेयजल विभाग के अधिकारियों के जवाब से ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान हैं. ऐसे में एक युवक का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने पानी की समस्या से आहत होकर परिवार के लिए इच्छा मृत्यु की मांग की. 

इतना ही नहीं, उसने जलदाय विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि जब उसने अधिकारियों से क्षेत्र में पानी की समस्या से अवगत कराया और पानी की कमी के बारे में बताया तो अधिकारियों ने युवक से घर में शादी या मौत होने पर ही पानी मिलने की बात कही. इसके बाद युवक फेसबुक पर लाइव आया और बोला कि पानी के लिए परिवार को भी मरता हुआ नहीं देख सकता, इसलिए इच्छामृत्यु चाहिए. 

पुलिस हो गई अलर्ट
मामला सामने आने के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई और युवक ने इच्छा मृत्यु को लेकर उपखंड अधिकारी को भी पत्र लिखकर 5 तारीख तक जवाब मांगा. युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव आकर कहा कि क्षेत्र में लोग पानी की समस्या को लेकर तड़प रहे हैं लेकिन अधिकारी और जनप्रतिनिधि सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं और लोगों के लिए पीने के पानी की भारी समस्या पैदा हो गई है. 

काफी समय से नहीं बनी पानी की समस्या
रोहट के अरिहंत नगर में रहने वाले कालू उर्फ कैलाश टेलर पुत्र चंपालाल टेलर ने बताया कि पिछले काफी समय से क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है और कभी कबार सप्लाई ही होती है वो भी बहुत कम समय के लिए. ऐसे में पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. इसी समस्या को लेकर जलदाय विभाग के ऑफिस में गए और पानी आपूर्ति की मांग की तो इस पर अधिकारी ने कहा कि पानी की कमी चल रही है. घर में शादी या मौत होने पर ही पानी की आपूर्ति की जाएगी. 

क्या कहना है अधिकारियों का 
वहीं, अधिकारियों का कहना है कि युवक ने निजी टैंकर मांगा तब उसे शादी या मौत की बात कहीं गई जबकि मोहल्ले में नियमित सप्लाई की जा रही है. हो सकता है इसी बात को युवक ने गलत तरीके से ले लिया है. वहीं, युवक ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से मिले जवाब के बाद फेसबुक पर लाइव आकर अपना दर्द बयां किया.

Reporter- सुभास रोहिसवाल

Trending news