चाय का कप बस कंडक्टर को फेंकना पड़ा भारी, जानें कैसे
Advertisement

चाय का कप बस कंडक्टर को फेंकना पड़ा भारी, जानें कैसे

Pali News: अहमदाबाद से जोधपुर जा रही बस ट्रेवल्स के कंडक्टर की सेंटपॉल स्कूल के पास बस के नीचे आने से मौत हो गई.

चाय का कप बस कंडक्टर को फेंकना पड़ा भारी, जानें कैसे

Pali News: अहमदाबाद से जोधपुर जा रही बस ट्रेवल्स के कंडक्टर की सेंटपॉल स्कूल के पास बस के नीचे आने से मौत हो गई. हादसे की सूचना  मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए बांगड़ अस्पताल  की मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्मार्टम करवाकर  परिजनों के आने के बाद उसके शव कोअंतिम संस्कार के लिए दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें - Neck pain in winter: गर्दन दर्द से परेशान हैं तो फॉलो करें ये आसान टिप्स, जिंदगी भर नहीं होंगे परेशान

साथ ही हादसे के बाद  पुलिस ने बस को जब्त कर सवारियों को दूसरी बस से जोधपुर के लिए रवाना किया. बता दें कि गजराज ट्रेवल्स की बस अहमदाबाद से जोधपुर जा रही थी.  हाउसिंग बोर्ड के पास बस रूकने पर चाय लेकर कंडक्टर बस में बैठा.  तथा चाय पीने के बाद सेंटपॉल स्कूल के पास चाय के कप को नीचे फेंकने के लिए जैसे ही बढ़ा  कंडक्टर शंभु सिंह  ने जैसे ही बस का गेट खोलकर झुका ही था कि अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ा और उसी बस का पिछला टायर उसके उपर से निकल गया. और उसकी मौक पर ही दर्दानाक  मौत हो गयी. 

वहीं बस के  चालक को जबइस हादसे का पता चला तो  उसे विश्वाश ही नहीं हुआ की  उसका दोस्त  अब इस दुनियां में नहीं रहा. चालक फुटफुटकर रोने लगा। पुलिस ने बस जब्त कर शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी. 

Reporter: Subhash  Rohiswal

यह भी पढ़ें - Sardarshahr By Election: सरदारशहर उपचुनाव की सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान, CRPF के जवान तैनात

 12 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा सवाई माधोपुर में लेगी एंट्री, किसानों के खेतों में बनेगा राहुल गांधी का आशियाना

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की राजस्थान में धमाकेदार एंट्री, अशोक गहलोत-सचिन पायलट ने साथ किया डांस

Trending news