संभागीय आयुक्त ने एसडीएम कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए ये निर्देश
Advertisement

संभागीय आयुक्त ने एसडीएम कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

 संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने गुरूवार को परबतसर उपखंड कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया.

वार्षिक निरीक्षण

Parbatsar: अजमेर संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने गुरूवार को परबतसर उपखंड कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश दिए और सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इससे पहले संभागीय आयुक्त को पुलिस जवानों सशस्त्र सलामी दी. संभागीय आयुक्त ने एसडीएम कार्यालय के विभिन्न दस्तावेजों की जांच और रखरखाव की व्यवस्था की जांच की. 

कार्यालय में एसडीएम शिवपाल जाट ने संभागीय आयुक्त का स्वागत किया इस अवसर पर थानाधिकारी रुपाराम चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. करीब एक घंटे तक परबतसर प्रवास के दौरान संभागीय आयुक्त द्वारा अधिकारियों को सरकार की लाभकारी योजनाओं का पात्र लोगों को अधिकाधिक लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें :  CM Gehlot ने डेगाना को दिया खास तोहफा, मरीजों को मिलेगी हर सुविधाएं

संभागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सरकारी की योजनाएं आमजन तक पहुंचे, जनता जल योजना में सभी आंगनबाड़ी, स्कूलों,पंचायत, अस्पतालों ने पानी के कनेक्शन हो. कानून व्यवस्था बनी रही है. इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की. इस दौरान बैठक में एसडीएम शिव पाल जाट, तहसीलदार जगराम मीणा, बीडीओ रणजीत चौधरी , सीबीईओ हुक्माराम लेगा, सीआई रूपाराम चौधरी, डॉ बी.आर. जांगिड़ सहित अन्य जन मौजूद रहे.

ग्राम पंचायत बिंदियाद के निवासी विक्रम सिंह ने संभागीय आयुक्त को दस्तावेज दिखाते हुए. एक प्रार्थना पत्र पेश कर उसके खसरा नम्बर 156 पर गैर मुमकिन ,एवं रास्ते पर बार बार कब्जा कर अतिक्रमण हटवाकर निस्तारण की मांग की. जिस पर संभागीय आयुक्त ने एसडीएम शिव पाल जाट को निर्देश दिए की तुरंत रिपोर्ट पेश‌ कर आवश्यक कार्रवाई करें.

Report: Hanuman Tanwar

Trending news