स्वच्छ भारत मिशन की उड़ी धज्जियां, गंदगी से लोग बेहाल
Advertisement

स्वच्छ भारत मिशन की उड़ी धज्जियां, गंदगी से लोग बेहाल

इस मार्ग पर गंदगी का ढेर जमा होने के कारण यहां आवारा श्वान मंडराते रहते हैं

स्वच्छ भारत मिशन

Baran: राजस्थान के कोटा बारां जिले के अन्ता में स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) की धज्जियां उड़ रही है. इसकी बानगी नीलकंठ कॉलोनी में देखने को मिली, जहां नगर पालिका द्वारा रोड के दोनों तरफ कस्बे से निकलने वाले कचरे को डाला जा रहा है. जिसके कारण इस मार्ग से गुजरना लोगों को भारी पड़ रहा है.

 यह भी पढ़ें-थोड़ा सा यूरिया दे दीजिएं सरकार, दो यूरिया बैग नाकाफी

इस मार्ग से करीबन बिशनखेड़ी सहित आधा दर्जन गांव जुड़े हुए हैं, ऐसे में रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही बनी रहती है. जो आते-जाते समय नगर पालिका (Municipality)को कोसते हुए नजर आते हैं. इस मार्ग पर गंदगी का ढेर जमा होने के कारण यहां आवारा श्वान मंडराते रहते हैं, जो आने-जाने वालों के लिए सिर दर्द बने रहते हैं. वही आवारा मवेशी दिनभर यहां फैली गंदगी से प्लास्टिक (Plastic) की थैलियां खाकर मौत को गले लगा रहे हैं लेकिन प्रशासन बेखबर बना हुआ है. इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है.

Reporter: Ram Mehta

Trending news