कोटा में मुस्लिम संगठन यूपी में बीजेपी की जीत का मना रहे जश्न
Advertisement

कोटा में मुस्लिम संगठन यूपी में बीजेपी की जीत का मना रहे जश्न

देश के चार राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत का जश्न कोटा में भी सेलिब्रेट हुआ.

कोटा में मुस्लिम संगठन यूपी में बीजेपी की जीत का मना रहे जश्न

Kota: देश के चार राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत का जश्न कोटा में भी सेलिब्रेट हुआ. यहां भाजपा से जुड़े मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने शहर के सूरजपोल गेट के बाहर आतिशबाजी के साथ नाच-गाकर जश्न मनाया और मिठाईयां बांटी. 

यह भी पढ़ें: Election result 2022: कांग्रेस की हार पर प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी ये प्रतिक्रिया

इस मौके पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कोटा संयोजक अब्दुल वाहिद मुल्तानी ने कहा कि वे खुद उत्तरप्रदेश में बीजेपी के लिये प्रचार में गए थे. इसका परिणाम यह रहा कि वहां के मुस्लिमों और खासकर मुस्लिम महिलाओं ने भी जमकर भाजपा को मतदान दिया है. मुल्तानी ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास वाली सरकार अब मुस्लिमों के भी दिल में बसती हैं और मुस्लिम भाई भी मोदी-योगी और बीजेपी की अगले 50 साल की विकास यात्रा का हिस्सा बन गये हैं. 

गौरतलब है कि भाजपा की जीत का जश्न प्रदेश के कोने-कोने में मन रहा है. कहीं पटाखे फोड़े जा रहे हैं तो कहीं मिठाइयां बंट रही हैं. कई स्थानों पर तो भाजपा कार्यकर्ता बुलडोजर पर बैठकर इस जीत की खुशी को सेलिब्रेट करते देखे गए. 

Trending news