KARAULI NEWS: शीतला अष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं में दिखा भारी उमंग, माता के बाद लंगरा पूजन भी किया गया
Advertisement

KARAULI NEWS: शीतला अष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं में दिखा भारी उमंग, माता के बाद लंगरा पूजन भी किया गया

करौली : शीतला माता के पूजन के लिए महिलाओं की लगी भीड़, मदन मोहनजी मंदिर के पास स्थित शीतला माता मंदिर सहित अन्य स्थानों पर उमड़े श्रद्धालु.

KARAULI NEWS: शीतला अष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं में दिखा भारी उमंग, माता के बाद लंगरा पूजन भी किया गया

करौली: जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर बुधवार को शीतला माता का पूजन किया गया. इस मौके पर शीतला माता को ठण्डे पकवानों की प्रसादी लगाई गई. इसके लिए मंगलवार शाम घरों में पकवान बनाए गए. शहर के मदन मोहन जी मंदिर के पास स्थित शीतला माता मंदिर सहित अन्य स्थानों पर स्थित मंदिरों में सुबह से ही महिलाओं की भीड़ लगी रही.

शीतला माता पूजन के लिए महिलाओं ने मंगलवार को ही अपने घरों पर ठंडे पकवान बनाए . पकवानों में चावल, पूआ-पकौड़ी, कढ़ी, थूली, रोट सहित विभिन्न तरह के पकवान बनाए गए. बुधवार को तड़के से ही महिलाएं शीतला पूजन के लिए करौली के प्रसिद्ध मदन मोहनजी मंदिर के समीप सहित शहर के गोमती कॉलोनी, सर्किट हाउस आदि स्थानों पर स्थित शीतला माता मंदिरों में पहुंची. सवेरे 3 बजे से ही मंदिरों में पूजा करने वालों की कतार लग गई. 

महिलाएं हाथों में पूजन सामग्री लेकर भजन गाती हुई शीतला माता मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना की. शीतला माता की पूजा अर्चना कर परिवार के निरोगी रहने, सुख समृद्धि और खुशहाली की मन्नतें मांगी. शीतला पूजन के लिए महिलाओं ने शीतला माता की कहानियां सुनी और सुख समृद्धि की मन्नतें मांगी.

शीतला माता के बाद लांगरा का भी किया गया पूजन 
क्षेत्र में परम्परा के अनुसार शीतला माता पूजन के बाद लांगरा का पूजन भी किया गया. इसके चलते शहर के विभिन्न बाजारों में लांगरा की प्रतिमाएं लगाई गई. इस दौरान भूडारा बाजार में लांगरा प्रतिमा विराजित की गई. गौरतलब है कि लांगरा पूजन के बाद कैलामाता के चैत्र लक्खी मेले का आगाज माना जाता है. शीतला पूजन के बाद कैला देवी पद यात्रियों का पहुंचना शुरू हो जाता है. शीतला माता पूजन के बाद घरों में कन्या लांगरा का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया.

 

Trending news