Sumerpur: इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 49 आवेदकों को सौंपे गए 50,000 के चेक
Advertisement

Sumerpur: इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 49 आवेदकों को सौंपे गए 50,000 के चेक

ईओ आचार्य ने बताया कि शुक्रवार को वार्ड नंबर 01 से 07 तक का शिविर आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, एचडीएफसी बैंक, सेंट्रल बैंक, बैक ऑफ बड़ौदा, यूको बैक के प्रतिनिधियों ने आवेदकों से आवेदन स्वीकार कर ऋण वितरित किए. 

Sumerpur: इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 49 आवेदकों को सौंपे गए 50,000 के चेक

Sumerpur: नगर पालिका के सामने स्थित पालिका लाइब्रेरी परिसर में इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत विशेष शिविर लगाया गया. इसका शुभांरभ अधिशाषी अधिकारी योगेश आचार्य के सानिध्य में किया गया. 

इसमें इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले स्ट्रीट वेण्डर्स, औपचारिक क्षेत्र में सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले लोग जिसमें हेयर ड्रेसर, रिक्शावाला, कुम्हार, खाती, मोची, मिस्त्री, धोबी, रंग-पेंट करवाने वाले, नल-बिजली मरम्मत करने वाले इत्यादि एवं बेरोजगार युवाओं को बैकों के माध्यम से 50 हजार रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने के लिए सुबह 10:30 से शाम 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया. 

यह भी पढे़ं- 4 मार्च को फुलेरा दूज पर होंगी रिकॉर्ड तोड़ शादियां, वैवाहिक जीवन में लाता है खुशियां

 

ईओ आचार्य ने बताया कि शुक्रवार को वार्ड नंबर 01 से 07 तक का शिविर आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, एचडीएफसी बैंक, सेंट्रल बैंक, बैक ऑफ बड़ौदा, यूको बैक के प्रतिनिधियों ने आवेदकों से आवेदन स्वीकार कर ऋण वितरित किए. पालिका अध्यक्ष उषा कंवर राठौड द्वारा आवेदकों को स्वीकृत ऋण राशि के चेक वितरित किए गए. उन्होंने बताया कि अब तक नगर पालिका द्वारा योजना में कुल 55 ऋण स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से 49 आवेदकों को 50-50 हजार के ऋण बैकों के माध्यम से वितरित किए जा चुके हैं. 

उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में पालिका द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए दिये गए तय लक्ष्य से ज्यादा 1150 के मुकाबले 1531 आवेदकों को योजना से लाभांवित किया गया. योजना प्रभारी भरत कुमार ने बताया कि 28 फरवरी को वार्ड नंबर 08 से 14, 02 मार्च को वार्ड नंबर 15 से 21, 3 मार्च को वार्ड नंबर 22 से 28 और 4 मार्च को वार्ड नंबर 29 से 35 तक का शिविर आयोजित कर पात्र आवेदकों को लाभांवित किया जाएगा.

Reporter- सुभाष रोहिसवाल

 

Trending news