REET Paper Leak Case Update: रीट की CBI जांच की मांग तेज, ABVP ने किया प्रदर्शन
REET Paper Leak Case Update: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जालौर (ABVP On REET) द्वारा राजस्थान में हुई प्रतियोगी परीक्षाएं रीट (REET) समेत कई परीक्षाओं के पेपर लीक मामले (REET Paper Leak Case) की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जिला कलेक्टर जालौर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
Trending Photos

Jalore: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जालौर (ABVP On REET) द्वारा राजस्थान में हुई प्रतियोगी परीक्षाएं रीट (REET) समेत कई परीक्षाओं के पेपर लीक मामले (REET Paper Leak Case) की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जिला कलेक्टर जालौर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. बड़ी संख्या में पहुंचे एबीवीपी (ABVP Protest) के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए शहर में आक्रोश रैली निकालते हुए कलेक्ट्री पहुंच कर ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढ़ें- REET Paper Leak Case में अब एक और बड़ा खुलासा, 'देवी' जी खोलेंगी सबकी पोल
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पेपर लीक (REET Paper Leak Case Update) को लेकर जल्द से जल्द राज्य में कठोर कानून बनाने, पेपर लीक में शामिल सभी आरोपियों को सख्त सजा देने, अपराधियों को बचाने की साजिश में शामिल लोगों पर भी कार्रवाई करने और इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में लगा खर्च आरोपियों से वसूला जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढ़ें- REET Paper Leak Case: 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों से जुड़ा केस, हाई कोर्ट में इस दिन होगी सुनवाई
इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष रामसिंह कुंडल, नगर मंत्री रूपेंद्रसिंह सामुजा, एबीवीपी विभाग संयोजक सूजाराम देवासी, जिला संयोजक प्रवीण गर्ग, मांगू सिंह, निर्मल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, जामता राम देवासी, राज कवर सांकरणा, ममता कंवर, मूमल कवर, नम्रता सोनी, सिमरन भट्ट, प्रियंका, संतोष, पिंटा, अंकिता, शारदा मीना, मीरा और चंचल चौहान समेत काफी संख्या में एबीवीपी (ABVP Protest Regarding REET) के छात्र मौजूद रहे.
Report- Bablu Meena
More Stories