Horoscope: आज इन राशियों के लिए बुरा है दिन, पहले से ही रहें सतर्क, जानें अपना राशिफल
Advertisement

Horoscope: आज इन राशियों के लिए बुरा है दिन, पहले से ही रहें सतर्क, जानें अपना राशिफल

मकर- अपने जीवन-स्तर में सुधार लाने तथा सुख-सुविधाओं को बढ़ाने के लिए आय से अधिक खर्च करेंगे, जिससे बजट गड़बड़ाएगा. नए सम्बन्ध बनेंगे. कानूनी, सरकारी कार्यों में धन और समय नष्ट होगा. कार्य-क्षेत्रा में समस्याएं आ सकती है. मित्रों, सहयोगियों के साथ आपने जो संबंध बनाए है, उन्हें बिगड़ने न दें. 
 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Ahore: कहते हैं इंसान को जिंदगी में सफलता और आगे बढ़ने के लिए मेहनत के साथ-साथ भाग्य का साथ मिलना भी बेहद जरूरी होता है. कई बार अथक परिश्रम के बावजूद किस्मत साथ नहीं देती है. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि हम दैनिक जीवन में राशि के विपरीत कुछ गलतियां करते हैं. ऐसे में अगर आप अपनी राशि के अनुसार चलेंगे तो आप कम समय में अधिक फल पा सकते हैं.

मेष- साझा खर्चों पर चर्चा करेंगे और नए मूड में परिवार की समृद्धि के बारे में सोचेंगे एवं प्रयासरत रहेंगे. आप जो भी योजनाएं बनाएंगे, वह तात्कालिक ही नहीं, बल्कि दूरगामी प्रभाव वाली होगी, और जिनका सम्बन्ध आपके जीवन, कॅरियर और व्यवसाय से होगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
क्या करें- बच्चों के हितार्थ कोई फंड जमा करें.
क्या नहीं करें- बड़ों का दिल ना दुखाएं. उनका मान-सम्मान करें.
उपाय- तुलसी माता की पूजा अर्चना करें और घी का दीपक प्रातःकाल जलाएं.

वृषभ- आप व्यापार में प्रतिद्वन्दी और प्रतिस्पर्धी आपसे आगे निकल जायेंगे. काम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. आपकी कोई वस्तु गुम हो जोन या चोरी हो जाने का खतरा बना हुआ है. हाथ में आता रुपया रूक जायेगा. 
क्या करें- हिम्मत और साहस से आगे बढ़े.
क्या नहीं करें- घर में कंटीली झांड़िया नहीं उगने दें.
उपाय- केले के वृक्ष में घी का दीपक जलाएं.

मिथुन- समय गति आपके पक्ष में नहीं है. विद्यार्थी वर्ग का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. इस समय आपको अपनों का सहयोग प्राप्त होगा. रोजी-रोजगार के उचित अवसर मिलेंगे. काम को गम्भीरता से लेंगे, जिससे आपकी उन्नति होगी. 
क्या करें- अपरिचित और अनजान व्यक्तियों से व्यवहार करने से पूर्व अच्छी तरह से विचार करें.
क्या नहीं करें- फालतू चिन्ता न करें और संयम बरतें. सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी. 
उपाय-पीपल सींचे.

कर्क-आपके आकर्षक व्यक्तित्व की छाप लोगों के मन-मस्तिष्क पर पड़ेगी. आय के स्त्रोत और साधनों में वृद्धि होगी. समय उत्तम है. आपको कुछ मामलों में समझौते का रुख अपनाना पड़ेगा. शत्रु आपकी आलोचना और निंदा करेंगे. आप अपने जीवन का एक अध्याय समाप्त कर नए अध्याय की शुरूआत करेंगे. 
क्या करें- अपनी रचनात्मक क्षमता को बरकरार रखें.
क्या नहीं करें- वाहन तेज गति से नहीं चलाएं.
उपाय- श्री हनुमान चालीसा का पाठ 11 बार करें.

सिंह- जमीन-जायदाद और वाहन संबंधी सभी प्रकार के मामलों के लिए अच्छा माह साबित होगा. विदेशों में भी सम्पत्ति प्राप्त करने की सम्भावना. आमतौर पर अच्छा स्वास्थ्य आपको प्रसन्न और कुशल बनाएगा. 
क्या करें- अपना आत्मविश्वास बरकरार रखें.
क्या नहीं करें- बार-बार कार्यशैली में परिवर्तन नहीं करें.
उपाय- स्वयं के वजन के बराबर गाय को चारा खिलाएं.

कन्या- काम की अधिकता तनाव और भय पैदा कर सकती है. दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवार की बजाय कामकाजी और पेशेवर दोनों ही तरह के सम्बन्ध आपके लिए महत्वपूर्ण होंगे. अपने लक्ष्य प्राप्ति की दौड़ में आप कुछ हद तक तनावग्रस्त भी हो सकते है. 
क्या करें- कोई भी नया कार्य हो या प्यार की बात हो पहल आप पहले करें.
क्या नहीं करें- पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका आपस में तीखी विवाद या एक-दूसरे पर दोषारोपण नहीं करें.
उपाय-गीता जी के बारहवे अध्याय का पाठ करें. 

तुला- आध्यात्मिकता की तरफ हल्का सा रूझान भी आपको राहत दिलाएगा. नई नौकरी और सम्भवतः नई प्रतिबद्धताएं भी आएगी. पारिवारिकजन या पड़ोसियों के साथ वाद-विवाद होगा. 
क्या करें-सम्पत्ति संबंधी निर्णय सोच-समझकर और संयमपूर्वक लें.
क्या नहीं करें- दूसरों को स्वयं से कमतर नहीं आंके.
उपाय- बंधुजनों का मिष्ठान्न खिलाएं.

वृश्चिक- आप कहीं व्यावसायिक कार्य के लिए बाहर जा सकते हैं, जो कि आपके लिए सफलता दायक सिद्ध होगी. यह मास धन, लोकप्रियता कमाने के हिसाब से बेहतर है. आप अपना बेहतर-से-बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे. 
क्या करें- खाना खाने के बाद बांयी करवट लेटे, इससे भोजन अच्छे से पचेगा.
क्या नहीं करें- ज्यादा तलाभुना भोजन नहीं करें.
उपाय- समुद्री नमक का पोछा घर में लगाएं.

धनु- अपनी या किसी नजदीकी रिश्तेदार की सेहत को लेकर चिन्तित रहेंगे. परिस्थितियों से तालमेल बैठाने के लिए आवश्यक उर्जा और इच्छाशक्ति की जरूरत महसूस करेंगे. वैवाहिक जीवन में तकरार पैदा होगी. 
क्या करें- स्वयं को हर परिस्थितियों के अनुसार ढाले.
क्या नहीं करें- ज्यादा सुख-सुविधाओं के आदि ना हो.
उपाय- सुंदरकांड का पाठ करें.

मकर- अपने जीवन-स्तर में सुधार लाने तथा सुख-सुविधाओं को बढ़ाने के लिए आय से अधिक खर्च करेंगे, जिससे बजट गड़बड़ाएगा. नए सम्बन्ध बनेंगे. कानूनी, सरकारी कार्यों में धन और समय नष्ट होगा. कार्य-क्षेत्रा में समस्याएं आ सकती है. मित्रों, सहयोगियों के साथ आपने जो संबंध बनाए है, उन्हें बिगड़ने न दें. 
क्या करें- समय का सही उपयोग करें, ज्यादा से ज्यादा काम पर ध्यान दें
क्या नहीं करें- स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करें.
उपाय- गाय को गुड़ की लापसी खिलाएं.

कुंभ- लोकप्रियता, कामयाबी के नतीजे शानदार रहेंगे. सहजता से आप बहुत कुछ पा लेंगे. अचानक धन का लाभ, विरासत में कुछ मिलने तथा जीत की सम्भावना है. प्यार और रोमांस बढ़ेगा. विनम्रता रहेगी. 
क्या करें- अपनी वाणी पर संयम रखें तथा सदैव खुश रहे, मुस्कुराते रहे.
क्या नहीं करें- दूसरों के कार्यों में गलतिया नहीं ढूंढे.
उपाय- बंदरों को गुड़ चने खिलाएं.

मीन- आपके निकट रहने वाले लोगों के साथ आप गर्मजोशी और प्रेम से पेश आएंगे. आप परिवार और काम की जिम्मेदारियों के बीच सन्तुलन बनाकर चलेंगे. आपको धन कमाने के अवसर प्राप्त होंगे. मेहनत का फल मिलेगा. 
क्या करें- जीवन में अवसरों को आगे बढ़कर तलाशें.
क्या नहीं करें- क्रोध नहीं करें.
उपाय- श्री गणेश मंदिर में लड्डुओं का भोग लगाएं.

कॉ़मन उपाय- साधु संतों की सेवा करें.

Trending news