Horoscope: आज इन राशियों को उधार मिलेगा वापस, बनेंगे सरकारी काम, जानें अपना राशिफल
Advertisement

Horoscope: आज इन राशियों को उधार मिलेगा वापस, बनेंगे सरकारी काम, जानें अपना राशिफल

वृषभ- तनाव, थकान, अनिद्रा आदि की समस्याएं हावी रहेंगी. आप अत्यधिक कार्य के चलते बीमार पड़ सकते हैं. स्वास्थ्य में लापरवाही न बरतें. वाहन की जांच समय रहते करवा लें. 
 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Marwar Junction: वैसे तो इंसान हर रोज उठता है और रोजी-रोटी को लेकर कमाई करने निकल जाता है. कहते हैं कि मेहनत के साथ-साथ भाग्य का साथ देना भी बेहद जरूरी होता है. कई बार अधिक मेहनत के बावजूद उचित फल नहीं मिल पाता या बेवजह नुकसान हो जाता है. ऐसे में जरूरत है इंसान को अपनी राशि के हिसाब से दिनचर्या को व्यवस्थित करने की ताकि उसे सफलता मिले और नुकसान से बचाव हो.

मेष- आप एक बेहतर इंसान के रूप में उभरेंगे. उपलब्धियों का साथ रहेगा. पैसा भी पास में रहेगा किन्तु कोई भी व्यक्ति आपको बेवकूफ बनाकर अपना उल्लू सीधा कर सकता है. 
क्या करें- घर के सदस्य हमेशा दक्षिण दिशा में मुख करके सोएं. छात्र या पढ़ाई कर रहे जातक हमेशा पूर्व दिशा में मुख करके सोएं.
क्या नहीं करें- नशा या तामसिक वस्तुओं का सेवन नहीं करें.
उपाय- श्रीसुक्त का पाठ करें.

वृषभ- तनाव, थकान, अनिद्रा आदि की समस्याएं हावी रहेंगी. आप अत्यधिक कार्य के चलते बीमार पड़ सकते हैं. स्वास्थ्य में लापरवाही न बरतें. वाहन की जांच समय रहते करवा लें. 
क्या करें- गौ और ब्राम्हणों का आदर करें.
क्या नहीं करें- वाहन अथवा प्रॉपर्टी की खरीद में जल्दबाजी नहीं दिखाएं.
उपाय- श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. 

मिथुन- आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. आप अपने जीवनसाथी या परिवार के साथ कहीं मेहमानी करेंगे. आप स्वयं में बदलाव लाएंगे. कार्यों में अनुकूल लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. परिवार के प्रिय व्यक्ति से बिछोह संभव है.  
क्या करें- अपने चारों तरफ हरियाली विकसित करें.
क्या नहीं करें- अनावश्यक रूप से पानी का बहाव ना करें, इससे धनहानि होती है.
उपाय-गाय को गुड़ खिलाएं. 

कर्क- लोग आपकी कमजोरी या सीधेपन का गलत फायदा उठाएंगे, अतः अपनी कमजोरियों को जाहिर न करें. रिश्तेदारी में व्यवहार में संतुलन बनाकर चलना जरूरी है. संतान पर ज्यादा खर्च न करें और उन पर पूरा नियंत्रण रखें. 
क्या करें- पानी ज्यादा से ज्यादा पीएं.
क्या नहीं करें- बुरी सगत या दुष्ट प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहें.
उपाय-श्री महालक्ष्मी को गुड़हल का पुष्प या लाल गुलाब अर्पित करें. 

सिंह- दिन का आरम्भ पूजा-पाठ और धर्म-अध्यात्म से होगा. धार्मिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी. जमीन-जायदाद और कोर्ट-कचहरी सम्बन्धी कार्यों में कुछ व्यवधान आएगा. पारिवारिक सम्बन्धों में कटुता आएगी.
क्या करें- अपने से बड़े लोगों का आशीर्वाद प्राप्त करें. गुरू, संत, सन्यासी एवं माता-पिता की सेवा करें. 
क्या नहीं करें- किसी का भी दिल नहीं दुखाएं. 
उपाय- गरीब को लोहे का तवा दान करें.

कन्या- मित्रों से सम्पर्क बनेगा और संबंधों में मजबूती आएगी. कहीं से पुराना उधार दिया हुआ रुपया प्राप्त होगा. व्यापार में कुछ महत्वपूर्ण फैसले आप लेंगे. सरकारी कार्यों में बनते-बनते कार्यों में रूकावट आएगी. 
क्या करें- धार्मिक पुस्तकों को आदर दे. उनका इस्तेमाल करने के पश्चात् यथास्थान रखें.
क्या नहीं करें- किसी भी चीज की अति नहीं करें क्योंकि ज्यादा अति की इति हो जाती है.
उपाय- चींटियों को आटा डालें. 

तुला- मिश्रित फलकारी रहेगा. आय के साथ-साथ खर्च की अधिकता रहेगी. परिवार में किसी के गिरते स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे. सहयोगियों का पूर्ण साथ रहेगा. आप यात्रा पर जा सकते हैं.
क्या करें- संतान से प्रेमभाव रखें. उनके मन की बात सुनें. 
क्या नहीं करें- परनिंदा या चुगली नहीं करें.
उपाय- कुलथ की दाल को दान करें, लाल घोड़े को खिलाएं और बिल्ली को दूध पिलाएं.

वृश्चिक- व्यापारिक यात्रा फायदेमंद किंतु तकलीफदायक रहेगी. संतान के विवाह संबंधी कार्य गति पकड़ेंगे. मन में बेचैनी रहेगी. आप सुकून और शांति की तलाश में रहेंगे. किसी राजनैतिक व्यक्ति से मुलाकात सार्थक होगी. 
क्या करें- सामाजिक बनें.
क्या नहीं करें- एकांत जगह अकेले नहीं जाएं.
उपाय- श्री हनुमान चालीसा का पाठ, श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना से लाभ होगा. 

धनु- छूटे या अधूरे कार्य इस समय पूरे होंगे. काम पर फोकस होगा. परिवार और अपने प्रियजनों के साथ भरपूर समय बितायेंगे. हर स्तर पर एक गहरी और सशक्त जुड़ाई होगी.
क्या करें- हर हाल में प्रसन्नचित्त रहें.
क्या नहीं करें-प्रभु पर विश्वास अवश्य करें किंतु अंधविश्वास नहीं करें. 
उपाय- मां भगवती की आराधना करें एवं श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

मकर- आप पूरे जोश और आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे. सहीं खानपान, व्यायाम, कामकाज और आराम के नियम, वगैरह काम करेंगे. जोश होगा और आप बाहर निकलकर जो कुछ भी करेंगे उसमें आपका भरोसा होगा.
क्या करें- अपने भाग्य पर भरोसा करें, किंतु मेहनत या कर्म के बिना भाग्य साथ नहीं देता यह भी याद रखें.
क्या नहीं करें- अपनी चादर से बाहर पैर ना पसारे.
उपाय- बरगद की पेड़ की जड़ में दूध चढ़ाएं.

कुंभ- घर में नए मेहमान का आगमन हो सकता है. जश्न, पार्टीया, कार्यस्थल पर वाहवाही और ऐसे कई बहूमूल्य चीजें आपके साथ होंगी. आप प्रसन्न होंगे. आपका आध्यात्मिक आयाम होगा.
क्या करें- अपनी वाणी से लोगों के दिलों पर राज करें.
क्या नहीं करें- आवश्यकता से अधिक वस्तुओं का घर में संग्रह ना करें.
उपाय- भगवान शिव का रूद्राभिषेक करें और ललाट पर केसर का तिलक करें.

मीन- आप की अनेक घरेलू मांगें होगी. घर, परिवार, मकान और संपत्ति के मसले हावी होंगे. मीडिया से जुड़े लोगों को भरपूर सफलता मिलेगी. लाभ होगा और उन्नति भी होगी.
क्या करें- बागवानी अवश्य करें या प्रातः काल बगीचे की सैर करें.
क्या नहीं करें- ज्यादा गुस्सा नहीं करें.
उपाय- मां दुर्गा की पूजा करें. वरह देव की आराधना करें.

कॉमन उपाय: गणेश जी को एक पान का बीड़ा चढ़ाएं.

Trending news