Horoscope Today 2022: कर्क राशि के लिए बनेगा शुभ योग, जानें कन्या से लेकर हर राशि के लिए क्या है खास
Advertisement

Horoscope Today 2022: कर्क राशि के लिए बनेगा शुभ योग, जानें कन्या से लेकर हर राशि के लिए क्या है खास

मेष राशिः बदलाव का जो सिलसिला कई समय से चल रहा है, उसका प्रभाव आपके करियर और आय पर भी देखने को मिलेगा. नई संभावनाओं को तलाशने की जरूरत हैं. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

जोधपुर के पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी के अनुसार, राशिफल 04 फरवरी 2022 

मेष राशिः बदलाव का जो सिलसिला कई समय से चल रहा है, उसका प्रभाव आपके करियर और आय पर भी देखने को मिलेगा. नई संभावनाओं को तलाशने की जरूरत हैं. 
क्या करें: हर समय भगवत् नाम स्मरण करते रहे, इससे आपकी वाणी सुधरेगी. 
क्या नहीं करें: अनर्गल वार्तालाप नहीं करें. 
उपायः मंगलकर्ता श्री हनुमान जी की आराधना करें, उनके दाये पैर का सिंदूर मस्तक पर धारण करें. 

वृषभ राशिः इस समय विद्यार्थियों के पढ़ाई में परिणाम पक्ष में नहीं आएंगे. कार्य में कड़ी मेहनत के बावजूद परिणाम सुखद नहीं मिलने से मूड ऑफ रहेगा. 
क्या करेंः चित्त को प्रसन्न रखें. 
क्या नहीं करेंः इस समय आप अपने आप को अकेला महसूस नहीं करें. 
उपायः श्री दुर्गा मां को चुनरी ओढ़ाएं. 

मिथुन राशिः सामाजिक और पारिवारिक मामलों में या सर्कल में सम्मान और स्टेटस के मामले में आप सबसे ऊपर रहेंगे. ससुराल पक्ष में कोई शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.  
क्या करेंः बड़ी जिम्मेदारी को जवाबदारी से निभाएं. 
क्या नहीं करेंः आप इस समय आप क्रोध या आवेश में नहीं आएं. 
उपायः हरी वस्तुओं का दान करें. साथ ही गाय को पालक खिलाएं. 

कर्क राशिः आप अपने आप में मस्त रहेंगे, साथ ही आप दूसरों की मदद भी करेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा. 
क्या करेंः यात्रा में लाभ है, अतः यात्रा करें.
क्या नहीं करेंः व्यापार में ज्यादा पैसों का निवेश नहीं करें. 
उपायः इस समय आप जरूरतमंद की मदद करें या भूखे को भोजन खिलाएं. 

सिंह राशिः दिन की शुरुआत सहीं नहीं है. सारे कार्य खटाई में पड़ सकते हैं. व्यर्थ के खर्चों में धन हानि हो सकती है.  
क्या करेंः कोई भी फैसला लेने से पहले बड़ों की राय या मशविरा लें. 
क्या नहीं करेंः छोटी-मोटी परेशानी से घबराएं नहीं. 
उपायः कार्य पर जाने से पूर्व तुलसी का पत्ता मुंह में रखकर जाएं.

कन्या राशिः सरकारी कामकाज गति पकड़ेंगे. आपको नौकरी में महंगाई भत्ता या बोनस मिलेगा. प्राईवेट जॉब वालों की तनख्वाह में बढ़ोतरी होगी.  
क्या करेंः मन को शांत रखें. मेडिटेशन करें. 
क्या नहीं करेंः संदिग्ध लोगों से नजदीकी ना बढ़ाएं.
उपायः कुत्ते या बिल्ली को दूध पिलाए. 

तुला राशिः जरूरत से ज्यादा मेहमानों के आगमन से आप परेशान हो उठेंगे. आपको कोई नीचा दिखाने का प्रयास कर सकता है.  
क्या करेंः आप धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन करें और अपने आचरण को उसी के अनुरूप ढाले. 
क्या नहीं करेंः ज्यादा बातुनी नहीं बने. 
उपायः इस समय आप प्रातःकालीन सूर्य के दर्शन करें, तथा अपने आपकों बलवान करने के लिए आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करें. 

वृश्चिक राशिः आत्मविश्वास डांवाडोल हो सकता है. अदालती पक्ष को मजबूत बनाने संबंधी चिंताएं बढ़ेगी.  
क्या करेंः आप समय व परिस्थिति देखकर ही कदम उठाएं. 
क्या नहीं करेंः खर्च की रफ्तार को बढ़ाएं नहीं.
उपायः घर की साफ-सफाई, मरम्मत आदि करें, घर में टूट-फूट नहीं रखें. 

धनु राशिः आप अलग हटकर एक्टिविटी करेंगे, जैसे रोज से थोड़ा जल्दी उठेंगे, मंदिर जाएंगे, आॅफिस भी समय पर पहुंच जाएंगे जिससे बाॅस सहित अन्य सहकर्मी हतप्रभ हो जाएंगे. 
क्या करेंः कोई भी कार्य बुद्धिमत्तापूर्वक करें. 
क्या नहीं करेंः समस्याओं से निराश ना हो. 
उपायः आप प्रातः जल्द उठे और श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें. 

मकर राशिः आज के दिन की शुरूआत अच्छी रहेगी. पारविारिक जीवन के लिए मिश्रित रहने वाला है. 
क्या करेंः दाम्पत्य जीवन में प्रेम से रहे.
क्या नहीं करेंः कोई भी बीमारी को नजरअंदाज नहीं करें.
उपायः काले उड़द स्वयं पर से उसारकर चैराहे पर फेंक दें.

कुंभ राशिः सरकारी कार्य गति पकड़ेंगे. आप अपने सपनों को हकीकत में तब्दील करेंगे.
क्या करेंः पौष्टिक आहार लें, बच्चों को धार्मिक शिक्षा दें.
क्या नहीं करेंः समय का दुरूपयोग नहीं करें.
उपायः मित्रों और अपने से छोटे भाई का सहयोग करें. इससे मंगल मजबूत होगा. 

मीन राशिः कुटुम्बीजनों में आपसी सांमजस्य रहेगा. खर्च होगा उतना पैसा प्राप्त भी हो जाएगा. भौतिक सुख-सुविधाओं से युक्त रहेंगे. 
क्या करेंः अपने अधिनस्थों का सम्मान करें.
क्या नहीं करेंः बाहरी यात्रा को टाले.
उपायः लाल वस्तुओं का सेवन करें और यथासंभव दान करें. 

Trending news