गुरु जंभेश्वर भगवान मंदिर में भरा मेला, गुरु के बताए नियमों का पालन करने की अपील
Advertisement

गुरु जंभेश्वर भगवान मंदिर में भरा मेला, गुरु के बताए नियमों का पालन करने की अपील

धर्म सभा को संबोधित करते हुए फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई ने कहा ऐसे धार्मिक स्थलों से बुराइयों को त्यागकर अच्छाइयों को ग्रहण करने का संकल्प लेकर जाना चाहिए.

गुरु जंभेश्वर भगवान मंदिर में भरा मेला, गुरु के बताए नियमों का पालन करने की अपील

Osian: जोधपुर के ओसियां में श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर पर वैशाखी अमावस्या के दिन विशाल धार्मिक मेले के आयोजन किया गया. पर्यावरण शुद्धि के लिए मुख्य मंदिर के बाहर बनाए गए हवन कुंड में श्रद्धालुओं ने गाय के शुद्ध घी और नारियल की आहुतियां देने के बाद निज मंदिर में पहुंचकर सुख शांति और खुशहाली की प्रार्थना की.

इस दौरान धर्म सभा को संबोधित करते हुए फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई ने कहा ऐसे धार्मिक स्थलों से बुराइयों को त्यागकर अच्छाइयों को ग्रहण करने का संकल्प लेकर जाना चाहिए. समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत है.

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के जिला अध्यक्ष नारायण राम डाबड़ी ने कहा आज का युवा नशे में भटक रहा है जो समाज एवं राष्ट्र के लिए चिंता का विषय है. नशे की प्रवृत्ति पर रोक लागने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि गुरु जंभेश्वर भगवान के बताए गए 29 नियमों की आचार संहिता पूर्णतया विज्ञान पर आधारित है.

जानें गुरु जंभेश्वर भगवान के 29 नियम-

  • प्रतिदिन प्रात:काल स्नान करना
  • 30 दिन जनन सूतक मानना
  • दिन रजस्वता स्री को गृह कार्यों से मुक्त रखना
  • शील का पालन करना
  • संतोष का धारण करना
  • बाहरी एवं आन्तरिक शुद्धता एवं पवित्रता को बनाये रखना
  • तीन समय संध्या उपासना करना
  • संध्या के समय आरती करना एवं ईश्वर के गुणों के बारे में चिंतन करना
  • निष्ठा एवं प्रेमपूर्वक हवन करना
  • पानी, ईंधन व दूध को छान-बीन कर प्रयोग में लेना
  • वाणी का संयम करना
  • दया एवं क्षमा को धारण करना
  • चोरी नहीं करनी
  • निंदा नहीं करनी
  • झूठ नहीं बोलना
  • वाद -विवाद का त्याग करना
  • अमावस्या के दिन व्रत करना
  • विष्णु का भजन करना
  • जीवों के प्रति दया का भाव रखना
  • हरा वृक्ष नहीं कटवाना
  • काम, क्रोध, मोह एवं लोभ का नाश करना
  • रसोई अपने हाथ से बनाना
  • परोपकारी पशुओं की रक्षा करना
  • अमल का सेवन नहीं करना
  • तम्बाकू का सेवन नहीं करना
  • भांग का सेवन नहीं करना
  • शराब का सेवन नहीं करना
  • बैल को बधिया नहीं करवाना
  • नील का त्याग करना

धर्म सभा मे रुड़कली के मंहत शिवदास, लोहावट के पूर्व प्रधान भागीरथ बेनीवाल, रिटायर्ड प्रिंसिपल गिरधारीराम बिश्नोई, पूर्व पंसस ओमप्रकाश तापू, पंसस गणेश कांवा, राकेश माचरा, अशोक बिश्नोई, छोगाराम बांगड़वा, माधाराम ईराम, प्रिंसिपल जयप्रकाश खिलेरी, गंगाराम सियाक, सुभाष कांवा, जुगताराम जाणी, मोहनलाल अजानी, जगदीश गोदारा समेत  बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

सभा के आखिर में ट्रस्ट अध्यक्ष कानाराम लेगा ने सभी का धन्यवाद दिया. साथ ही तापू सरहद में शिकारियों के दो हिरणों का शिकार करने के मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर पुलिस उप अधीक्षक नूर मोहम्मद, एस आई सहीराम बिश्नोई, मांगीलाल खावा, रामनिवास भारी और हीराराम को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कई वन्यजीव प्रेमियों को भी सम्मानित किया गया 

ये भी पढ़ें : 26 मई को 10 हजार लोगों को दूंगा रोजगार, भोजपुर की तीन महिलाओं को भी नौकरी- प्रवीण भाई तोगड़िया

Trending news