Horoscope: मेष, कन्या जातकों के लिए खास है दिन पर सिंह वालों का हो सकता विवाद, जानें राशिफल
Advertisement

Horoscope: मेष, कन्या जातकों के लिए खास है दिन पर सिंह वालों का हो सकता विवाद, जानें राशिफल

वृषभ- आप कोई नई कुशलता जैसे फैंसी, कुकिंग, कम्प्यूटर आदि सीखेंगे. पैसों की प्राप्ति तो होगी किन्तु वापस जाने का रास्ता लेकर ही आयेगी. कठिन परिश्रम का फल इस मास मिल जाएगा. बच्चों के कारण आप अपना रवैया कुछ बदलेंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Raniwara: वैसे तो इंसान हर रोज उठता है और रोजी-रोटी को लेकर कमाई करने निकल जाता है. कहते हैं कि मेहनत के साथ-साथ भाग्य का साथ देना भी बेहद जरूरी होता है. कई बार अधिक मेहनत के बावजूद उचित फल नहीं मिल पाता या बेवजह नुकसान हो जाता है. ऐसे में जरूरत है इंसान को अपनी राशि के हिसाब से दिनचर्या को व्यवस्थित करने की ताकि उसे सफलता मिले और नुकसान से बचाव हो.

जोधपुर के पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानिए दैनिक राशिफल- 18 फरवरी 2022

मेष- आज का दिन आपके लिए साधारण रहेगा. आपकी कोई प्रिय वस्तु चोरी होने या गुम होने की संभावना भी बन रही है. आप अधीनस्थ की तुलना में अधिक व्यवस्थित रहेंगे, जिससे आपकी पर्सनल्टी निखरेगी. 
क्या करें- घर पर आए स्वागत सत्कार तन मन से करें.
क्या ना करें- लापरवाही ना करें. 
उपाय- जीवनसाथी का सम्मान करें एवं उनकी पसंद का ख्याल रखें. 

वृषभ- आप कोई नई कुशलता जैसे फैंसी, कुकिंग, कम्प्यूटर आदि सीखेंगे. पैसों की प्राप्ति तो होगी किन्तु वापस जाने का रास्ता लेकर ही आयेगी. कठिन परिश्रम का फल इस मास मिल जाएगा. बच्चों के कारण आप अपना रवैया कुछ बदलेंगे.
क्या करें- सभी का हित सोचे सभी की भलाई करें. दूसरों के बारे में अच्छा सोचे.
क्या ना करें- अपने सहकर्मी या घर के नौकर चाकर से ज्यादा काम ना करवाएं. 
उपाय- जहां तक संभव हो प्रातः काल सूर्योदय से पूर्व स्नान करें मंदिर जाए. पश्चात ही अन्न जल ग्रहण करें.

मिथुन- आपकी समस्त चीजें आपके ढंग से चलेगी. इसलिए आप पूरे आत्मविश्वास और आशा से भरे होंगे. यह आपके लिए हिम्मत से काम करने का समय है. 
क्या करें- अपने बड़ो से बातचीत करते समय अपनी भाषा सदैव नम्र रखें.
क्या नहीं करें- ज्यादा क्रोध नहीं करें, आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है.
उपाय- श्री हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें.

कर्क- आप महसूस करेंगे कि आप भी निर्णय लेंगे वह आपकी जिन्दगी पर प्रभाव डालेगा और भविष्य को विशेष आकार देगा. आप अपनी छवि व्यापक बनाने और चमकाने के लिए विशेष प्रयास भी करेंगे. 
क्या करें- हंसते मुस्कुराते रहे, ज्यादा चिंता चिता समान है. 
क्या नहीं करें- जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपनों से दूर ना हों.
उपाय-1 रू. का सिक्का अपने पर्स में अवश्य रखें.

सिंह- घर परिवार में सुखद वातावरण बनेगा. पति-पत्नी में यदा-कदा मनमुटाव या नोंक-झोंक चल सकती है. आपकी साख व प्रसिद्धि में वृद्धि होगी. आप बीती समस्याओं को निपटाने के लिए जी जान से प्रयासरत रहेंगे और आप यह महसूस करेंगे कि बगैर काम किए कोई प्रगति सम्भव नहीं. 
क्या करें- ज्यादा से ज्यादा सच का प्रयोग करें.
क्या नहीं करें- दूसरों को कमतर नहीं समझे व ना ही दूसरों को धोखा दे.
उपाय- लव बर्ड्स की फोटो अपने शयन कक्ष में लगवाएं.

कन्या- नौकरी या व्यवसाय में परिवर्तन की सम्भावना हे. आपको खर्च में कटौती कर बजट में सन्तुलन बनाना होगा. यह समय आपके लिए विशेष अनुकम्पा वाला होगा. तमाम क्षेत्रों के कामकाज में ऊर्जावान होंगे. 
क्या करें - समय अनुकूल है उसका भरपूर उपयोग करें.
क्या ना करें - शत्रुओं से बिना बात तर्क वितर्क ना करें.
उपाय - गणेश जी के दर्शन करें. 

तुला- एक बार फिर से स्वयं को परेशानियों और अड़चनों से घिरा पाएंगे. इससे आप उदास हो सकते हैं किन्तु धैर्य रखें, सब ठीक होगा. बैठकों, सम्मेलनों, यात्रा में व्यस्तता रहेगी. घर के कुछ मामलों में आपको बोलने की आवश्यकता होगी.
क्या करें - पूर्ण रूप से एकत्र होकर अपने अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करें.
क्या ना करें -किसी की आलोचना या निंदा ना करें.
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें तथा देवी मंदिर के दर्शन करें.

वृश्चिक- आप जिस काम के लिए ज्यादा प्रयासरत थे, वह इस समय पूर्णता को प्राप्त हो सकता है. मेहनत का पूरा-पूरा लाभ प्राप्त होगा. व्यवसाय में मनचाही प्रगति होगी. आपको कोई भावनात्मक रूप से ठेस पहुंचा सकता है. 
क्या करें- निवेश संबंधी निर्णय को अभी टालें. 
क्या ना करें- किसी पर भी भरोसा नहीं करें.
उपाय - तुलसी को सींचे, तथा गाय को घास खिलाएं.

धनु- पराक्रम में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं. नए नए लोगों से संपर्क बनेगा.
क्या करें - आर्थिक लाभ के योग हैं, अतः जमकर मेहनत करें.
क्या ना करें - दो नंबर के कामों को भी टालें.
उपाय - एक बिल पत्र शिवलिंग पर चढ़ावे. 

मकर- इसके साथ ही आप और अधिक खुश और सकारात्मक होंगे. पैसों का आगमन भी होगा. आप अपनी खुशियां पा सकेंगे. आभूषण, कपड़े जैसी आरामदायक चीजों और मनोरंजन का सुख भी लेंगे. प्यार, सगाई, सम्बन्ध के लिए समय श्रेष्ठ है. 
क्या करें- पैसों की बचत करें कहीं अच्छी जगह निवेश कर सकते हैं.
क्या नहीं करें- अपनों से बात करते समय मन में किसी भी तरह के दुर्विचार ना लाएं.
उपाय- प्रातः काल तुलसी को सींचे और 11 बार परिक्रमा दें.

कुंभ- समय अनुकूल है अपने सपने पूरे करने का समय है. युवा वर्ग ऊंची उड़ान भरेंगे. आप शान्त मन के साथ धार्मिक प्रार्थना, ध्यान, योग, भक्ति में लीन रहेंगे. भौतिक सुख सुविधा की प्राप्ति करेंगे.  
क्या करें- धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन अधिकाधिक करें.
क्या नहीं करें- बिजली और पानी की बर्बादी नहीं करें.
उपाय- श्री महालक्ष्मी को लाल गुलाब अर्पित करें.

मीन- पत्नी, बच्चे और मां-बाप के मामलों में यह अधिक व्यवहारिक कदम हो सकता है. किसी बीमारी की आशंका है जिस पर आपको ध्यान देना होगा. साफ तौर पर यह समय खर्च और व्यस्तता का रहेगा. इसलिए चुनौतियों का सामना करें. 
क्या करें- समय का उपयोग दूसरों की भलाई के लिए करें.
क्या नहीं करें- दूसरों के सामने अपनी बढ़ाई नहीं करें.
उपाय- गुलाल मिश्रित जल से सूर्य को अर्घ्य दें.

Common upay - आज नहाने के पानी में थोड़ा सा कच्चा दूध डाल कर नहाएं.

 

Trending news