Jhunjhunu: शेखसर में शहीद सूबेदार हरनंद राय की मूर्ति का अनावरण, कई लोग रहे मौजूद
Advertisement

Jhunjhunu: शेखसर में शहीद सूबेदार हरनंद राय की मूर्ति का अनावरण, कई लोग रहे मौजूद

राजस्थान में झुंझुनूं के मंडावा के समीप ग्राम शेखसर में सेना मैडल शहीद सूबेदार हरनन्दराय की मूर्ति का अनावरण समारोह आयोजित हुआ. सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ के अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष सैनिक कल्याण बोर्ड प्रेम सिंह बाजोर थे. 

Jhunjhunu: शेखसर में शहीद सूबेदार हरनंद राय की मूर्ति का अनावरण, कई लोग रहे मौजूद

Mandawa, Jhunjhunu News: झुंझुनूं के मंडावा के समीप ग्राम शेखसर में सेना मैडल शहीद सूबेदार हरनन्दराय की मूर्ति का अनावरण समारोह आयोजित हुआ. सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ के अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष सैनिक कल्याण बोर्ड प्रेम सिंह बाजोर थे. 

विशिष्ट अतिथि सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां, सरपंच शर्मिला देवी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, सुशीला सीगडा, गिरधारी लाल खीचड़, कैप्टन जगमाल सिंह, मूर्तिकार वीरेंद्र सिंह शेखावत, विनोद झाझड़िया, कुलदीप पूनियां, राजेश बाबल, सूबेदार देवकरण सिंह 2 ग्रेनेडियर, सुभाष थाकन सीइओ 2 ग्रेनेडियर, पूर्व सरपंच सुमित्रा देवी, उप सरपंच कल्याण सिंह, केसरदेव डूडी, रामनिवास डूडी, कृष्ण कुमार जानू, राजेश बाबल बहादुरवास सरपंच बृजेश सेवदा, महावीर ढाका, इंद्राज ढाका थे. रोहिताश पूनिया ने स्वागत उद्बोधन दिया. 

यह भी पढे़ं- लगा लिया पूरा जोर, फिर भी JCB नहीं कुचल पाई कोबरा का फन, देखें सिहराने वाला Video

अतिथियों ने पूजा अर्चना के बाद शहीद मूर्ति का अनावरण किया. कार्यक्रम में शहीद वीरांगना मनोरमा देवी का शोल ओढ़ाकर सम्मान किया गया. वही शहीद परिवार की ओर से विद्यालय के कक्षा 9 से 12वीं तक विद्यार्थियों को स्वेटर व छोटे बच्चों को जूते प्रदान किए गए. इस अवसर पर प्रेम सिंह बाजोर ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको शहीदों का सम्मान ते हुए भगवान की तरह इनको पूजना चाहिए. साथ ही शहीद परिवारों का सम्मान करना भी हम सब का कर्तव्य है. 

कार्यक्रम में शहीद परिवार से अनिला, सुरेंद्र बलौदा, इंदिरा, सुरेंद्र सीगड़, अर्पिता, सुमित डैला, अशोक, दीपक डांगी के अलावा संजय मील सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. संचालन मूलचंद झाझड़िया ने किया. गौरतलब है कि सेना मेडल से सम्मानित हरंनद राय 20 जनवरी 1995 में ऑपरेशन रक्षक श्रीनगर में शहीद हुए थे.

Trending news