जालोर: उत्साह के साथ मनाई डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती, युवाओं को बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने की दी सीख
Advertisement

जालोर: उत्साह के साथ मनाई डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती, युवाओं को बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने की दी सीख

जालोर जिला मुख्यालय पर नगर परिषद से भीम रथ वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जोकि शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गंतव्य अंबेडकर सभा स्थल पर पहुँची तत्पश्चात् अंबेडकर सभा स्थल पर अतिथियों द्वारा डॉ.

जालोर: उत्साह के साथ मनाई डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती, युवाओं को बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने की दी सीख

Jalore news: जालोर जिला मुख्यालय पर नगर परिषद से भीम रथ वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जोकि शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गंतव्य अंबेडकर सभा स्थल पर पहुँची तत्पश्चात् अंबेडकर सभा स्थल पर अतिथियों द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

कलेक्टर निशान्त जैन शामिल

समारोह में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि विद्यार्थी जीवन के दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को पढ़ने का अवसर प्राप्त होता हैं. वर्तमान परिदृश्य में उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर उन्हें अपने जीवन में आत्मसात् करने की आवश्यकता हैं. उन्होंने कहा की डॉ. अंबेडकर पूरे विश्व में ज्ञान के प्रतीक के रूप में पहचाने जाते है एवं उनका शिक्षा, अर्थशास्त्र एवं सामाजिक सुधार के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान रहा हैं.

 राज्य स्तर की रैंकिंग में प्रथम स्थान

जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप जालोर जिला राज्य स्तर की रैंकिंग में प्रथम स्थान पर रहा हैं, जो कि सराहनीय है.
जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का जयंती समारोह प्रति वर्ष हर्षोंल्लास के साथ मनाया जाता हैं. उन्होंने समतामूलक समाज की स्थापना की बात कहते हुए वर्तमान में डॉ. अंबेडकर के प्रेरणास्पद विचारों जैसे-बंधुभाव व आत्मीयता को दैनिक जीवन में अपनाने की आवश्यकता जताई. समारोह में मुकेश सोलंकी, सरदार खां खोखर, वगताराम चौधरी, सरदार सिंह चारण, अंजुबाला व सुरेश वाघेला ने विचार व्यक्त किए.

समारोह के दौरान जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने पर मानसी डांगी व यशराज सोलंकी को सम्मानित किया गया. इस दौरान महंत रणछोड़ भारती, मंजु सोलंकी, डॉ. मंजू मेघवाल, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) चुन्नीलाल परिहार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, जालोर तहसीलदार पारसमल राठौड़, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र दवे, डॉ. भीमराव अंबेडकर सेवा समिति के जिलाध्यक्ष गोकुलराम परिहार, दलाभाई राव सहित समिति के सदस्य एवं स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

जिलेभर में अंबेडकर जयंती पर हुए कार्यक्रम

डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती के उपलक्ष्य में भीनमाल, सांचौर, रानीवाड़ा, सायला,, बागोड़ा, चितलवाना सहित विभिन्न स्थानों पर समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कार्मिक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें- 

लाडनूं के वकील को लॉरेंस गैंग की धमकी, भाइयों को परेशान न करो वरना जिंदगी खराब कर देंगे

भरतपुर के नदबई में पुलिस पर फिर हुआ पथराव, हालात हुए तनावपूर्ण, जानें पूरा मामला

Trending news