Jaisalmer: असामाजिक तत्वों ने हिंदू समाज की 35 साल पुरानी मूर्तियां और छतरियां तोड़ी,उर्दू में छपे धार्मिक पर्चे भी मिले
Advertisement

Jaisalmer: असामाजिक तत्वों ने हिंदू समाज की 35 साल पुरानी मूर्तियां और छतरियां तोड़ी,उर्दू में छपे धार्मिक पर्चे भी मिले

असामाजिक तत्वों ने हिंदू समाज की 35 साल पुरानी मूर्तियां और छतरियां तोड़ दी. साथ ही जहां पर मूर्तियां तोड़ी गई वहां पर उर्दू में धार्मिक पर्चे भी छपे मिले हैं.

 

Jaisalmer: असामाजिक तत्वों ने हिंदू समाज की 35 साल पुरानी मूर्तियां और छतरियां तोड़ी,उर्दू में छपे धार्मिक पर्चे भी मिले

Jaisalmer: जैसलमेर शहर के गड़ीसर तालाब की पाल के पीछे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा 35 साल पुरानी हिन्द समाज की मूर्तियां और छतरियां तोड़ी गई. जिसको लेकर हिन्दू समाज के साथ हिंदू संगठनों मे भारी आक्रोश है. इस पूरी घटना पर बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे जहां एकबार माहौल गरमाया गया. जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाकर मुकदमा दर्ज करवाया गया. पुलिस ने अपराधियों को जल्द पकड़ने का आश्वाशन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ.

जैसलमेर जिले के लालू सिंह सोढ़ा प्रान्त विद्यार्थी प्रमुख बजरंग दल ने जानकारी देते बताया कि गड़ीसर तालाब के पीछे बनी छतरियों तथा मूर्तियों को तोड़ा गया है. वहां पर कुछ उर्दू में छपे पर्चे भी फैंके गए हैं जिसमें धार्मिक शब्द लिखे हुए थे. यह सब योजनाबद्ध हो रहा है. जैसलमेर जिले में लंबे समय से लगातार हिन्दू समाज के मान बिंदुओं पर योजनाबद्ध रूप से किये जा रहे प्रहार असहनीय है.

 जैसलमेर जिले के लालू सिंह सोढ़ा प्रान्त विद्यार्थी प्रमुख बजरंग दल ने जानकारी देते बताया कि हमारे मंदिर, मूर्तियां, छतरियां आदि को तोड़ा जा रहा है. हमारी आस्थाओं पर निरंतर चोटें की जा रही है. इसके लिए पूरे जिले में एक गिरोह लगा हुआ है जो कि यही कार्य कर रहा है. शासन तथा प्रशासन की उदासीनता के कारण उनके हौसले बुलंद हो रहे हैं. अब सहन करने की सीमा समाप्त हो गई है. जिले में हो रहे हिन्दू विरोधी योजनाओं को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें..

सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ

गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए

Sanchore: छुट्‌टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी

Trending news