Weather Update प्रदेश में मैसम के बदलते रूख के बीच ऑरेज अलर्ट जारी, जोधपुर सहित इन 12 जिलों में आंधी- पानी की चेतावनी
Advertisement

Weather Update प्रदेश में मैसम के बदलते रूख के बीच ऑरेज अलर्ट जारी, जोधपुर सहित इन 12 जिलों में आंधी- पानी की चेतावनी

Weather Update: मई के शुरू से  अंत तक गर्मी की चिचिलाती गर्मी का अहसास ना के बराबर रहा. देश के हर हिससे में इस बार मौसम ने अनोखी चाल चली है. राजस्थान में जयपुर मौसम विभाग ने 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

Weather Update प्रदेश में मैसम के बदलते रूख के बीच ऑरेज अलर्ट जारी, जोधपुर सहित इन 12 जिलों में आंधी- पानी की चेतावनी

Weather Update: मई खत्म जून शुरू हुए 3 दिन बीत चुके है लेकिन फिर भी इस बार लोगों को मई के शुरू से  अंत तक गर्मी की चिचिलाती गर्मी का अहसास ना के बराबर रहा. घरों में अभी भी लोग हल्के कंबल रात में लोकर साथ सोते है. उतर भारत से लेकर देश के हर हिससे में इस बार मौसम ने अनोखी चाल चली है. लगातार  सक्रिय रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में तपन ना के बाराबर रही. यहा तक की नौतपा के 9 दिन जिसमें सूर्य की किरणें सीधी धरती पर पड़ती  उस समय भी बारिश और ओलो के दौर से लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई थी.

यह भी पढ़ेंः जयपुर की सड़कों पर दिखा नाग नागिन डांस का जलवा, हवा में उड़कर एक- दूसरे को किया प्यार का इजहार,देखें वीडियो

 जून के चौथे दिन की बात करें तो  रविवार को  भारतीय मौसम विभाग ने भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली के अधिकांश स्थानों (सफदरजंग, लोदी रोड, आईजीआई हवाई अड्डा, आयानगर), एनसीआर (लोनी देहात, बहादुरगढ़, गाजियाबाद) के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से  भारी  बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसमें  30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी संकते है. वही अगर यूपी के  इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा में भी कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं. वहीं, बिहार और पश्चिम बंगाल में हीटवेव की स्थिति देखने को मिलेगी. 

इसी के साथ उतर भरत के हिस्सा राजस्थान में जयपुर मौसम विभाग ने 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार भीलवाड़ा, जालौर, सिरोही, झालावाड़, चित्तौड़गढ़,
राजसमंद, उदयपुर, जोधपुर,भरतपुर, धौलपुर, जोधपुर, नागौर, अजमेर,  पाली जिलों और उसके आसपास के क्षेत्रों मे तेज मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज वर्षा, आकाशीय बिजली,तेज़ अंधड़ के साथ  40-50Kmph की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. 

यह भी पढ़ेंः बेगू में बानोड़ा बालाजी के शक्ति महायज्ञ में ओम बिरला हुए शामिल, मांगी देश की खुशहाली की कामना

Trending news