Weather : झमाझम बारिश से पारा 4 डिग्री तक गिरा, मौसम सुहाना, उमस से राहत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1251509

Weather : झमाझम बारिश से पारा 4 डिग्री तक गिरा, मौसम सुहाना, उमस से राहत

Weather : मानसून की बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, तो वहीं बारिश के चलते बीते एक सप्ताह से चल रहा भीषण उमस के भीषण दौर से लोगों को राहत मिली है. 

 

Weather : झमाझम बारिश से पारा 4 डिग्री तक गिरा, मौसम सुहाना, उमस से राहत

Weather : प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने के साथ ही लोगों को अब गर्मी और उमस से राहत मिलती हुई नजर आ रही है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश तो वहीं कहीं कहीं भारी बारिश ने लोगों को जमकर भिगोया है. बीते 24 घंटों में धौलपुर में सबसे ज्यादा 91.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है, तो वहीं बीकानेर में भी 63.5 एमएम बारिश दर्ज की गई.

मानसून की बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, तो वहीं बारिश के चलते बीते एक सप्ताह से चल रहा भीषण उमस के भीषण दौर से लोगों को राहत मिली है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौरा जारी रहा जिसमें धौलपुर में सबसे ज्यादा 91.5 एमएम बारिश, बीकानेर 63.5 एमएम, सीकर 33 एमएम, अंता 14.5 डिग्री, पिलानी 8.8 डिग्री और जयपुर में 5.5 एमएम बारिश दर्ज की गयी.

दर्जनभर जिलों में 1 से 5 एमएम तक बारिश दर्ज की गयी है. तो वहीं रात के तापमान में भी भारी गिरावट हुई है. बीती रात करीब 2 से 4 डिग्री तक रात का तापमान गिर गया है. तापमान गिरने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बीती रात 20.8 डिग्री के साथ सिरोही में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. साथ ही 30.2 डिग्री के साथ फलोदी में सबसे गर्म रात दर्ज की गई.

मानसून की बारिश ने आखिरकार लोगों को गर्मी से राहत दे दी है और बीती रात तापमान में कुछ यूं गिरावट देखने को मिली है. देखें अपने जिले का तापमान -

अजमेर 25.2 डिग्री,भीलवाड़ा 26.4 डिग्री,वनस्थली 25.7 डिग्री
अलवर 26 डिग्री,जयपुर 27 डिग्री,पिलानी 25.9 डिग्री
सीकर 24 डिग्री,कोटा,25.9 डिग्री,चित्तौड़गढ़ 26 डिग्री
डबोक 26 डिग्री,बाड़मेर 27.8 डिग्री,जैसलमेर 26.5 डिग्री
जोधपुर 27.8 डिग्री,फलोदी 30.2 डिग्री,बीकानेर 27.8 डिग्री
चूरू 27.5 डिग्री,श्रीगंगानगर 27.7 डिग्री,धौलपुर 24.1 डिग्री
नागौर 27.9 डिग्री,डूंगरपुर 25.7 डिग्री,जालोर 27.2 डिग्री
सिरोही 20.8 डिग्री,करौली 24.3 डिग्री,बांसवाड़ा 27.1 डिग्री

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में उड़ीसा और आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है, साथ ही मानसून ट्रफ लाइन अनूपगढ़, सीकर पर बनी हुई है. तो वहीं लो प्रेशर क्षेत्र से होकर गुजर रही है. जिसके चलते मानसून सक्रिय बना हुआ है. इस सिस्टम के असर के चलते उत्तरी भागों में मानसून सक्रिय हो चुका है. अगले 3-4 दिनों में दक्षिण-पश्चिमी भागों को छोड़कर अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, तो वहीं कुछ जिलों में इस दौरान भारी से अति भारी बारिश दर्ज होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Trending news