चार फरवरी के बाद फिर सड़कों पर उतरेंगे विकास जाखड़, सभी मांगें पूरी करवाकर ही लेंगे दम
Advertisement

चार फरवरी के बाद फिर सड़कों पर उतरेंगे विकास जाखड़, सभी मांगें पूरी करवाकर ही लेंगे दम

झुंझुनूं के रहने वाले शौर्य चक्र प्राप्त विकास जाखड़ (Vikas Jakhar) ने एक बार फिर संकेत दिए है कि चार फरवरी के बाद आंदोलन शुरू होने वाला है. रीट (REET) समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं (Recruitment examinations) की सीबीआई जांच (CBI Probe) कराने सहित पांच मांगों को लेकर 14 दिनों तक अनशन पर रहने के बाद फिलहाल उनका जयपुर में इलाज चल रहा है. 

विकास जाखड़

Jhunjhunu: झुंझुनूं के रहने वाले शौर्य चक्र प्राप्त विकास जाखड़ (Vikas Jakhar) ने एक बार फिर संकेत दिए है कि चार फरवरी के बाद आंदोलन शुरू होने वाला है. रीट (REET) समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं (Recruitment examinations) की सीबीआई जांच (CBI Probe) कराने सहित पांच मांगों को लेकर 14 दिनों तक अनशन पर रहने के बाद फिलहाल उनका जयपुर में इलाज चल रहा है. 

यह भी पढ़ें- शेखावाटी का ये शेर, जिसने गोली लगने के बाद भी तीन आतंकियों को किया ढेर

उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि​ वे चार फरवरी को झुंझुनूं (Jhunjhunu News) आएंगे. इसके बाद फिर से आंदोलन शुरू किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट कर अपनी मांगों को पत्र शेयर किया है, जिसमें गोला लगाकर माशिबो अध्यक्ष डीपी जारौली (DP Jaroli) को बर्खास्त करने की मांग पर लिखा है कि अभी केवल एक मांग पूरी हुई है. उन्होंने आगे कहा कि शेष सभी मांग भी पूरी करवाकर ही दम लेंगे.
Report- Sandeep Kedia 

Trending news