विकास जाखड़ के समर्थन में आईं ग्रामीण महिलाएं, CM Gehlot का हुआ विरोध
Advertisement

विकास जाखड़ के समर्थन में आईं ग्रामीण महिलाएं, CM Gehlot का हुआ विरोध

विकास जाखड़ (Vikas Jakhar) को कल जयपुर (Jaipur News) में हिरासत लेने तथा उनके 32 साथियों को गिरफ्तार किए जाने का असर गांव में देखा गया. 

विकास जाखड़

Jhunjhunu: झुंझुनूं के विकास जाखड़ (Vikas Jakhar) को कल जयपुर (Jaipur News) में हिरासत लेने तथा उनके 32 साथियों को गिरफ्तार किए जाने का असर गांव में देखा गया.  गांव की महिलाओं ने विकास जाखड़ (Vikas Jakhar News) के अनशन स्थल पर मुख्यमंत्री (Ashok Gehlot) का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. 

यह भी पढ़ें- अच्छी खबर: CM Gehlot ने सरकारी नौकरी को लेकर कही ये बड़ी बात, बजट के लिए भी मांगे सुझाव

महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार (Gehlot Sarkar) ने हठधर्मिता और तानाशाही की सारी हदें पार कर दी है. कल जो विधानसभा घेराव करने की तैयारी थी. उसे प्रभावित किया और विकास जाखड़ (Vikas Jakhar Protest) को हिरासत में लेने के अलावा 32 साथियों को गिरफ्तार किया. इधर, विकास जाखड़ (Vikas Jakhar Video) ने भी एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि सरकार हमारे आंदोलन को तोड़ने का प्रयास कर रही है. जयपुर में उन्हें छोड़ दिया गया. उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे सरकार यह हम आंदोलनकारियों के बीच दरारें डालना चाहती है. 
Report- Sandeep Kedia 

Trending news