शक्ति प्रदर्शन कर बोली वसुंधरा राजे- राजस्थान से कहीं नहीं जाउंगी, आपके साथ रहूंगी
trendingNow,recommendedStories1/india/rajasthan/rajasthan1884660

शक्ति प्रदर्शन कर बोली वसुंधरा राजे- राजस्थान से कहीं नहीं जाउंगी, आपके साथ रहूंगी

बीजेपी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सरकारी आवास पर शनिवार को शक्ति वंदन और रक्षा सूत्र कार्यक्रम आयोजित किया गया.

शक्ति प्रदर्शन कर बोली वसुंधरा राजे- राजस्थान से कहीं नहीं जाउंगी, आपके साथ रहूंगी

Rajasthan BJP: बीजेपी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सरकारी आवास पर शनिवार को शक्ति वंदन और रक्षा सूत्र कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर पूर्व सीएम राजे ने कार्यक्रम में आई महिलाओं से कहा कि आपके अटूट बंधन और शक्ति की वजह से मैं राजस्थान से कहीं नहीं जाउंगी, आपकी सेवा करूंगी, आपके साथ रहूंगी. आपकी आवाज, आपके साथ उठाने की कोशिश में कहीं कमी नहीं छोडूंगी. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का यह सम्बोधन बीजेपी और जनता खासकर आधी आबादी के लिए बड़ा सियासी संदेश माना जा रहा है.

बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं से दूर रहने वाली पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को अपने सरकारी आवास 13 सिविल लाइन पर महिलाओं के लिए शक्ति वंदन और रक्षा सूत्र कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां पहुंची. महिलाओं की उमड़ी भीड़ का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सीएम राजे का सरकारी आवास का परिसर पूरी तरह महिलाओं से भर गया, वहां तिल भर की जगह भी नहीं बची. इससे कहीं ज्यादा तादाद में महिलाएं सरकारी आवास के बाहर पहुंच गई. महिलाओं की इस तरह उमड़ी भीड़ को देखकर साफ लग रहा था कि यह पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की लोकप्रियता तो थी ही, लेकिन साथ ही उनका शक्ति प्रदर्शन भी था. कार्यक्रम में महिलाएं लोकगीतों पर जमकर थिरकीं. इस दौरान बीजेपी की लोकप्रियता का गाना भी बजा जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी से लेकर वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधे गए. इसके साथ ही पूर्व सीएम वसुंधराजे की प्रशंसा की गई कि उनके नेतृत्व में राजस्थान अभूतपूर्व विकास किया. महिलाओं ने पूर्व सीएम राजे की कलाई पर राखी और रक्षा सूत्र बांधे तथा साफा गुलदस्ता भेंट किए.

इधर महिलाओं के बीच पहुंची पूर्व सीएम राजे ने कहा कि रक्षासूत्र यूं तो कच्चा धागा है, पर मज़बूत और अटूट है. मेरे लिए सुरक्षा कवच है. इसमें राजस्थान की संपूर्ण महिलाओं की शक्ति है, जो मुझे हर मुश्किल को पार करने का हौसला देगा. प्रदेशवासियों की सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा. इतना ही नहीं राजे ने साफ किया कि इसके अटूट बंधन से राजस्थान से कहीं नहीं जाउंगी, आपके साथ रहूंगी, आपकी आवाज आपके साथ उठाने की कोशिश करूंगी.

आधी आबादी को आवाज उठाने का किया आह्वान

पूर्व सीएम राजे ने कहा कि दो जातियां हैं, जिनमें एक पुरुष तथा दूसरी महिला जाति है. हमारी जाति है, उसकी गिनती करो तो आधी शक्ति हमारी महिलाएं ही है. हर राजस्थानी के लिए हक की लड़ाई लड़नी है . आधी आबादी को अपनी ताकत समझनी होगी. हम सब लोग एक हो जाएंगे तो आपको आगे दिक्कत नहीं होगी. मैं हमेशा कोशिश कर रही हूं कि आप लोगों ने जितना मुझे साथ दिया है. उतना मैं लौटाने की कोशिश करूं.

श्रीकृष्ण आएगा मदद को ?

पूर्व सीएम राजे ने आधी आबादी की शक्ति की वजह से राजस्थान से कहीं जाउंगाी. उन्होंने महाभारत की द्रोपदी चीरण हरण की कहानी सुनाते हुए कहा कि मदद के लिए श्रीकृष्ण आएंगे. कहानी महाभारत कि कहानी है कि सुदर्शन चक्र से श्रीकृष्ण की अंगुली कट गई, उसमें खून बहने लगा, तो द्रोपदी ने पट्टी बांध, जिससे खून रुक गया. श्रीकृष्ण ने वर दिया कि जब भी तुमको मेरी ज्यादा जरूरत हो तब याद करना मैं आ जाउंगा. इसके बाद द्रोपदी कौरवों से घिर गई थी, उसके साथ बदसलूकी करने लगे थे. जब उसने भगवान को याद किया. अभी कृष्ण यह समय है, अभी नहीं बचाओगे तो कब बचाओगे. सबने मजाक किया कि कहां आने वाला है कृष्ण. उसकी भक्ति सच्ची थी, कृष्ण वहीं के वहीं पहुंच गए और मदद की . मैं सिर्फ इतना ही आज के दिन कहने वाली हूं कि हम सबको यह याद रखने की जरूरत है कि याद रखो भगवान के घर देर है अंधेर नहीं है.

महिला बिल पर पीएम मोदी का जताया आभार

इसके बाद आखिर में पूर्व सीएम राजे ने महिला शक्ति वंदन बिल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जाताया . पूर्व सीएम कहा कि मोदी जी ने महिला आरक्षण बिल के माध्यम से यह स्पष्ट किया है कि मातृशक्ति की भागीदारी के बिना किसी भी राष्ट्र के नव निर्माण की कल्पना अधूरी है. महिला बिल के लिए चौदह-पंद्रह सालों से लड़ रहे थे, हम सब की ओर पीएम की ओर धन्यावाद हमारी मुसीबतों से दूर कर दिया. भीड़ पर राजे ने यह भी कहा कि यहां मौजूद महिलाओं का जोश देख कर यह तय है कि नारी शक्ति का यह प्रवाह राजस्थान की महिला विरोधी कांग्रेस सरकार को बहा कर ले जाएगा.

यह भी पढ़ें: 

Sikar News: प्रेम सिंह बाजोर के बयान से राजपूत समाज गुस्से में, राजनीतिक और सामाजिक तौर पर नेता के बहिष्कार की कही बात

Trending news