Trending Quiz : किस राज्य में लोग सांप के तेल से सब्जी बनाते हैं?
Gk questions Hindi PDF, Trending Quiz : Gk questions को सॉल्व करनेक के लिए अब IAS और IPS की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों को बहुत मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ है. इन दिनों बच्चे क्विज के जरिए अपनी जनरल नॉलेज मजबूत कर रहे हैं.
)
General Knowledge Trending Quiz: आज के दौर में लोग अपनी नॉलेज में इजाफा करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. क्विज इनमें सबसे आधुनिक और कारगर तरीका है. इससे लोगों की जनरल नॉलेज मजबूत होती है, और उनका ऐसे प्रश्नों से सामना होता है, जो उनका सोच से परे होते हैं. क्विज के प्रश्नों की खास बात ये होती है, इसके उत्तर अतरंगी होते हैं. हम आज आपसे ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी नॉलेज में इजाफा करेंगे.
सवाल 1 - किस देश में सूरज 76 दिन तक नहीं डूबता है?
जवाब 1 - नॉर्वे में सूरज 76 दिन तक नहीं डूबता है.
सवाल 2 - आखिर दुनिया का पहला इंसान किस देश में पैदा हुआ था?
जवाब 2 - दरअसल, दुनिया का पहला इंसान अफ्रीका (Africa) में पैदा हुआ था.
सवाल 3 - बताएं आखिर ऐसा कौन सा जीव है, जिसके ऊपर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है?
जवाब 3 - दरअसल, उस जीव का नाम है बिच्छू, जिसके ऊपर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है.
सवाल 4 - क्या आप जानते हैं कि ब्रद्ध गंगा के नाम से किस नदी को जाना जाता है?
जवाब 4 - बता दें कि गोदावरी नदी को ही ब्रद्ध गंगा के नाम से जाना जाता है.
सवाल 5 - मनुष्य बिना सोए कितने दिन तक जिंदा रह सकता है?
जवाब 5 - मनुष्य बिना सोए ज्यादा से ज्यादा 12 दिन तक जिंदा रह सकता है.
सवाल 6- बताओ कौन सा राजा है जिसकी आज भी 60 रानी हैं?
जवाब 6- अंग नगोवांग कोन्याक जनजाति के राजा हैं. इनके राज्य में ना सिर्फ लोंगवा गांव बल्कि और 75 गांव हैं. उनकी 60 पत्नियां हैं. इन इलाकों को नागा स्वायत्त क्षेत्र कहा जाता है.
सवाल 7 - भारत के किस राज्य के लोग सांप के तेल से सब्जी बनाते हैं?
जवाब 7 - सिक्किम के लोग सांप के तेल से सब्जी बनाते हैं.
यह भी पढ़ें...