जयपुर कलेक्ट्रेट सर्किल पर राजकीय वाहन चालकों का विरोध प्रदर्शन, भर्ती समेत 11 सूत्रीय मांगें रखी
Advertisement

जयपुर कलेक्ट्रेट सर्किल पर राजकीय वाहन चालकों का विरोध प्रदर्शन, भर्ती समेत 11 सूत्रीय मांगें रखी

राजधानी जयपुर में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सर्किल पर राजकीय वाहन चालकों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

जयपुर कलेक्ट्रेट सर्किल पर राजकीय वाहन चालकों का विरोध प्रदर्शन, भर्ती समेत 11 सूत्रीय मांगें रखी

Jaipur: राजधानी जयपुर में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सर्किल पर राजकीय वाहन चालकों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. राजस्थान राज्य वाहन चालक और तकनीकी कर्मचारी संगठन के बैनर तले वाहन चालक कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, राजकीय वाहन चालकों ने वेतन विसंगति, वाहन चालकों की पदोन्नति, राजकीय वाहनों का बीमा करवाने, वाहन चालकों का वर्दी भत्ता बढ़ाने, वाहन चालकों की नियमित भर्ती करवाने समेत 11 सूत्रीय मांगे रखी हैं. 

राजकीय वाहन चालकों का कहना है कि हम लोग अधिकारियों की गाड़ियां चलाते हैं, लेकिन दीया तले ही अंधेरा हो रहा है. प्रशासनिक अधिकारी, मंत्री और मुख्यमंत्री की भी गाड़ियां राजकीय वाहन चालक चलाते हैं,  फिर भी हमारी कहीं पर सुनवाई नहीं हो रही है. राजस्थान राज्य वाहन चालक और तकनीकी कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि वाहन चालकों के प्रमोशन भी नहीं किए जाते हैं, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर राजकीय वाहन चालक आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन मांगों पर सुनवाई नहीं होने से वाहन चालकों में काफी आक्रोश है.

 उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि वाहन चालक के दिन-रात सरकारी अधिकारियों और मंत्रियों की सेवा करते हैं. अगर राजकीय वाहन चालकों की मांगे पूरी नहीं होती है, तो चक्का जाम करना पड़ेगा. राज्य सरकार के सभी विभागों के चालक इसमें शामिल है. मांगे नहीं मानी गई तो फिर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा. पूरे प्रदेश में चक्का जाम की स्थिति हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- जो सब हुआ वो मेरे नेचर के खिलाफ, मेरे लिए पद महत्वपूर्ण नहीं- सीएम अशोक गहलोत

 

Trending news