REET Paper Leak Case: विकास जाखड़ ने खत्म किया अनशन, REET को लेकर कही ये बात
Advertisement

REET Paper Leak Case: विकास जाखड़ ने खत्म किया अनशन, REET को लेकर कही ये बात

REET Paper Leak Case: प्रदेश में पिछले दिनों आयोजित हुई रीट परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण (REET Paper Leak Case) को लेकर विभिन्न छात्र संगठन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में झुंझुनू के शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ (Vikas Jakhar) भी बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे है. 

विकास जाखड़ ने खत्म किया अनशन

Jaipur: प्रदेश में पिछले दिनों आयोजित हुई रीट परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण (REET Paper Leak Case) को लेकर विभिन्न छात्र संगठन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में झुंझुनू के शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ (Vikas Jakhar) भी बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे है. 

विकास जाखड़ (Vikas Jakhar Protest) ने उन 17 जनवरी से आमरण अनशन की घोषणा करी थी. जिसके चलते वहां लगातार आज तक आमरण अनशन पर बैठे हुए थे. जाखड़ की तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार को प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाना पड़ा. जिसके चलते वह पिछले दिनों से आईसीयू में भर्ती थे. 

इस दौरान सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मुख्यमंत्री (Ashok Gehlot) के सलाहकार विधायक राजकुमार शर्मा ने एसएमएस अस्पताल जाकर से मुलाकात कर उनके इलाज की जानकारी ली. इसी के साथ ही सांसद किरोड़ी मीणा (Kirodi Lal Meena) विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने जाखड़ से मुलाकात कर अनशन समाप्त करने की बात कही. 

यह भी पढ़ें- REET Paper Leak Update: रीट भर्ती परीक्षा में बढ़ता जा रहा विवाद, परीक्षार्थियों की रो-रोकर CM Gehlot से गुहार

आज सुबह से ही अस्पताल में उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही. उनके समर्थक उनसे आमरण अनशन खत्म करने का आग्रह करने लगे. जिसके चलते उन्होंने विद्यार्थियों की बात मानते हुए आमरण अनशन खत्म करने की घोषणा करी. इस दौरान उनके साथ धरना प्रदर्शन कर रहे जयंत मुंड ने बताया विकास जाखड़ को जूस पिलाकर विद्यार्थियों ने उनका अनशन खत्म करवाया. 

उन्होंने बताया अभी केवल अनशन खत्म किया गया है. लेकिन धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. आने वाले विधानसभा सत्र (Rajasthan Vidhan Sabha) में बड़ी संख्या में प्रदेश भर के युवा राजधानी जयपुर (Jaipur News) में जुटेंगे और विधानसभा का घेराव कर रीट पेपर लीक (REET) प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने का सरकार पर दबाव बनाएंगे. जब तक सरकार उनकी मांगे मान नहीं लेती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
Report- Anoop Sharma 

Trending news