REET level 1 को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, दस्तावेज सत्यापन में हुआ ये 'खेल'
Advertisement

REET level 1 को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, दस्तावेज सत्यापन में हुआ ये 'खेल'

REET Level 1: सत्यापन का सत्य. यानि ऑपरेशन वेरिफिकेशन. रीट लेवल वन परीक्षा में अभी तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. सत्यापन का वो सत्य जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. रीट में भ्रष्टाचार का जिन्न पहले से बाहर निकलकर हंगामा बरपा रहा है. अब रीट लेवल वन में भ्रष्टाचार से जुड़े दस्तावेज ज़ी राजस्थान के हाथ लगे हैं.

REET level 1 को लेकर सबसे बड़ा खुलासा

Jaipur: सत्यापन का सत्य. यानि ऑपरेशन वेरिफिकेशन. रीट लेवल वन परीक्षा में अभी तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. सत्यापन का वो सत्य जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. रीट में भ्रष्टाचार का जिन्न पहले से बाहर निकलकर हंगामा बरपा रहा है. अब रीट लेवल वन में भ्रष्टाचार से जुड़े दस्तावेज ज़ी राजस्थान के हाथ लगे हैं. कैसे लाखों बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. आखिर कौन हैं वो लोग, जो भ्रष्टाचार के इस खेल में शामिल हैं. आखिर कैसे दस्तावेज के सत्यापन में गड़बड़झाला हो रहा है. इन सारे सवालों का जवाब लेंगे.

यह भी पढ़ें- जयपुर में 150 लोगों की जान बचाने वाला पुलिसकर्मी सम्मानित, सीएम गहलोत ने दिया आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

रीट लेवल वन में कटऑफ से बाहर रहने वाला कैंडिडेट भी कैसे मेरिट लिस्ट में जगह बना लेता है, आज आपको बताते हैं. ऑपरेशन वेरिफिकेशन में आज सिलसिलेवार तरीके से सबूत के तौर पर सभी दस्तावेजों के साथ सत्पायन के दौरान होने वाले गड़बड़झाले को बताने जा रहे हैं.

अब बारी बारी से इन दस्तावेजों के बारे में बताते हैं
कैंडिडेट का भरा फॉर्म नंबर 70045559, कैंडिडेट का नाम है कालू राम मीणा, पिता का नाम नारायण मीणा और मां का नाम राम बाई मीणा, कास्ट कैटेगरी ST, विशेष योग्यजन यानि डिफरेंटली एबल्ड पर्सन-No, ये फॉर्म खुद दौसा के रहने वाले कैंडिडेट ने ही भरा है, जिसमें उसने अपनी पूरी जानकारी दी है. अब आगे कैंडिडेट कालू राम मीणा का प्रोविजनल एडमिशन कार्ड. इसपर कालू राम मीणा को जो रॉल नंबर जारी किया गया है, वो है 293004794, इसमें भी पिता का नाम नारायण मीणा और मां का नाम राम बाई मीणा लिखा है. कास्ट कैटेगरी यहां भी ST है.

कैंडिडेट कालू राम मीणा ने रीट लेवल 1 की परीक्षा दी. लेवल 1 के मार्क्स जारी कर दिए गए. मार्क्स शीट में कालू राम मीणा की सारी डिटेल यानि फॉर्म नंबर 70045559, पिता, माता का नाम और रॉल नंबर वही है, जो पहले था.

अब आगे बारी थी सत्यापन यानि वेरिफिकेशन की. इसके लिए कैंडिडेट कालू राम मीणा ने दौसा में आयोजित हुए दस्तावेज सत्यापन शिविर में हिस्सा लिया. एप्लीकेशन आईडी 202218249163 के सीरियल नंबर 3 के आधार पर 16 मार्च 2022 को दस्तावेज सत्यापन हुआ. और यहीं पर यानि की वेरिफिकेशन में ही सारा खेल हो गया. 

जब निदेशालय की ओर से कटऑफ जारी की गई, तो सबकुछ बदल गया
रोल नंबर 293004794 और मार्क्स 150 में से 144. कालू राम मीणा को पहले जारी मार्क्स शीट में 150 में से 90 नंबर आए, लेकिन सत्यापन के बाद जारी मार्क्सशीट में 150 में से 144 नंबर हो गए. आखिर ऐसा कैसे हुआ. अचानक ये 54 नंबर अधिक कैसे हो गए.

यही नंबर लेकर जो फाइनल रिजल्स जारी किया गया, अब जरा उसे भी आपको दिखा देते हैं, नाम कालू राम मीणा, कैटेगरी- जनरल और स्पेशल कैटेगरी में BL/LV, यानि दोनों पैरों से दिव्यांग और लो विजन यानि दृष्टि बाधित.

कालू राम मीणा ने जो फॉर्म भरा था, तो उस वक्त उसने डिफरेंटली एबल्ड में NO लिखा था, लेकिन सत्यापन के बाद जो लिस्ट जारी की गई, उसमें नंबर तो बढ़ा ही, साथ ही लिखा गया BL/LV यानि डिफरेंटली एबल्ड में हो गया यस. और इन सबकी बदौलत कैंडिडेट कालू राम मीणा का मेरिट नंबर 20वां बन गया.

यानि लेवल वन के सत्यापन में ऐसी कौन सी बात हो गई कि सारी चीजें बदल गई. 

Trending news