REET Exam 2021: भारी गड़बड़, एक अभ्यर्थी ने भरे 6 आवेदन, सभी पर आए परमिशन लेटर
Advertisement

REET Exam 2021: भारी गड़बड़, एक अभ्यर्थी ने भरे 6 आवेदन, सभी पर आए परमिशन लेटर

रीट लेवल-2 में अब तक हुई जांच के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं, लेकिन रीट लेवल-1 की जांच की मांग भी लगातार बेरोजगारों द्वारा उठाई जा रही है.

REET Exam 2021: भारी गड़बड़, एक अभ्यर्थी ने भरे 6 आवेदन, सभी पर आए परमिशन लेटर

Jaipur: रीट लेवल-2 में अब तक हुई जांच के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं, लेकिन रीट लेवल-1 की जांच की मांग भी लगातार बेरोजगारों द्वारा उठाई जा रही है. इसी मांग के बीच माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करने वाले कुछ मामले सामने आए हैं, जिनमें एक ही अभ्यर्थी द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा आवेदन करने के बाद सभी आवेदनों पर प्रवेश पत्र जारी किया गया और सभी का परीक्षा केन्द्र भी जयपुर में एक ही लॉ कॉलेज में दिया गया.

ऐसे में रीट लेवल-2 के साथ ही रीट लेवल-1 भी बोर्ड द्वारा की गई कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े करता है अभ्यर्थी द्वारा जो आवेदन किए गए हैं उन सभी आवेदन में फोटो अलग-अलग साथ ही सभी आवेदन में करीब-करीब अलग अलग मोबाइल नम्बर को छोड़ सभी जानकारी समान होने के बाद भी बोर्ड द्वारा 6 में से एक भी आवेदन को रद्द नहीं किया गया इसके साथ ही सभी आवेदन पत्रों पर प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया ज़ी राजस्थान की ओर से किसी अभ्यर्थी की योग्यता पर सवाल खड़े ना करते हुए बोर्ड द्वारा सभी आवेदन पत्रों पर जारी प्रवेश पत्र करना सवालों के घेरों में खड़ा करता है.

क्या रीट लेवल-1 की परीक्षा में भी हुई गड़बड़?
क्या वाकई मुन्नाभाई सक्रिय थे इस परीक्षा में?

एक अभ्यर्थी ने भरे छह आवेदन, सभी पर आए परमिशन लैटर
नाम-योग्यता एक, लेकिन फोटो में गड़बड़ी की आशंका

जोधपुर के एक अभ्यर्थी के छह आवेदन का एक ही परीक्षा केन्द्र
आखिर छह आवेदन भरने के बाद पांच क्यों नहीं हुए खारिज?

नियमानुसार केवल अन्तिम आवेदन पर आना था परमिशन लैटर
सभी छह आवेदन पर जारी हुए परमिशन लैटर

जयपुर में लॉ कॉलेज में आया सभी छह फॉर्म पर सेन्टर
क्या माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में थी मिलीभगत?

जब भाई-बहन के सेन्टर एक जगह नहीं आए तो एक अभ्यर्थी के क्यों?
क्या रोल नम्बर या वर्णमाला के क्रम में दिए सेन्टर?

सभी छह आवेदन पर एक जगह परीक्षा केन्द्र आना चमत्कार
क्या इस चमत्कार में बोर्ड के किसी चमत्कारी का योगदान?

कई फॉर्म में अलग-अलग फोन नम्बर भी दिये गए
क्या जांच ऐजेन्सियां देंगी इस पर भी ध्यान?

हालांकि रीट लेवल-1 में धांधली से किया जा रहा इनकार
लेकिन क्या जांच से भी परहेज करेंगी ऐजेन्सियां?

अभ्यर्थी ने रीट लेवल-1 में नहीं दी स्नातक की जानकारी
जबकी रीट लेवल-2 में दी है स्नातक योग्यता की जानकारी

अभ्यर्थी का रीट लेवल-1 में हुआ चयन, लेवल-2 में खारिज
लेवल-1 में 150 में से 132 नम्बर, जबकि लेवल-2 में केवल 32 नम्बर

क्या दो पेपर में इतना अन्तर माना जाए सामान्य?
क्या 32 बनाम 132 का अन्तर महज एक इत्तेफ़ाक?

यह भी पढ़ें: REET Paper Leak Update : पेपर लीक केस में SOG खोलेगी बड़े राज, जानिए Latest Update

Trending news