राजस्थान चुनाव से पहले पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल, 7 IAS और 30 IPS का ट्रांसफर
Advertisement

राजस्थान चुनाव से पहले पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल, 7 IAS और 30 IPS का ट्रांसफर

Rajasthan News: अशोक गहलोत सरकार ने चुनाव से पहले आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं, जिसमें 7 IAS अफसरों और 30 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. देखें पूरी लिस्ट. 

 

राजस्थान चुनाव से पहले पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल, 7 IAS और 30 IPS का ट्रांसफर

Jaipur News: राजस्थान पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल किया गया. आज सुबह 7 बजे कार्मिक विभाग ने तबादला सूची जारी की, जिसमें 30 आईपीएस अफसरों और 7 IAS अफसरों का तबादला किया गया है.  

साथ ही 2 IAS और 3 IPS ऑफिसरों को एडिशनल चार्ज दिया गया है और आठ जिलों के SP भी बदल दिए गए हैं. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर, 3 जिलों में ऑरेंज और 24 जिलों में येलो अलर्ट

7 IAS अफसरों का तबादला
आईएएस उत्सव कौशल को जोधपुर नगर निगम दक्षिण का आयुक्त बनाया गया है. आईएएस गौरव अग्रवाल को कृषि एवं पंचायती राज आयुक्त बनाया गया है और आईएएस एमएल चौहान का अतिरिक्त महानिदेशक एचसीएम रिपा उदयपुर दिया गया है. आईएएस देवेंद्र कुमार को जोधपुर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई. आईएएस अक्षय गोदारा का संयुक्त शासन सचिव बनाया गया और आईएएस विकास सीतारामजी भाले को प्रमुख सचिव पशुपालन, मत्स्य पालन और गोपालन का अतिरिक्त पद दिया गया है. 

30 IPS अफसरों के तबादला: 
आईपीएस अनिल पालीवाल को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस रेलवे जयपुर में लगाया.
आईपीएस संजय अग्रवाल को अतिरिक्त महानिदेशक जयपुर में लगाया.
आईपीएस विनीता ठाकुर को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हाउसिंग जयपुर में लगाया.
आईपीएस मनीष अग्रवाल को उप महानिरीक्षक पुलिस एसओजी जयपुर में लगाया.
आईपीएस सुनील कुमार विश्नोई को उपमहानिरीक्षक पुलिस जयपुर में लगाया.
आईपीएस विकास शर्मा को बतौर पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी में लगाया.
आईपीएस ममता गुप्ता को करौली पुलिस अधीक्षक लगाया गया.
आईपीएस भवन भूषण यादव को उदयपुर पुलिस अधीक्षक बनाया गया.
आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रीय को पुलिस अधीक्षक सिरोही में लगाया.
आईपीएस डॉ किरण कैन्ग सिद्ध को 11 वीं बटालियन कमांडेंट आरएसी दिल्ली लगाया.
आईपीएस मोनिका सिंह को पुलिस अधीक्षक जालौर में लगाया.
आईपीएस विकास सागवान को जैसलमेर में लगाया.
आईपीएस श्याम सिंह को पुलिस अधीक्षक झुंझुनू.
आईपीएस मृदुल का छावा को पुलिस अधीक्षक भरतपुर में लगाया.
आईपीएस नारायण टोगस को पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर.
आईपीएस अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक साइबरक्राइम जयपुर में लगाया.
आईपीएस मृदुल का छावा को पुलिस अधीक्षक भरतपुर में लगाया.
आईपीएस रूपिंदर सिंह को लगाया महा निरीक्षक पुलिस, आरएसी जयपुर. 
आईपीएस लता मनोज कुमार को लगाया महा निरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज.
आईपीएस डॉ रवि को लगाया उपमहानिरीक्षक पुलिस एसीबी जयपुर. 
आईपीएस रणधीर सिंह उप निरीक्षक पुलिस एसीबी जयपुर.
आईपीएस गौरव श्रीवास्तव को लगाया महा निरीक्षक पुलिस जयपुर. 
आईपीएस राहुल प्रकाश को लगाया उपमहानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज. 

यह भी पढ़ेंः जून में जन्में लोग होते हैं बहुत लकी, जानिए कैसी होती है Personality

Trending news