राजस्थान पुलिस का 'ऑपरेशन ज़ीरो टॉलरेंस', 8000 पुलिसकर्मियों ने दबिश देकर 2051 बदमाशों को हिरासत में लिया
Advertisement

राजस्थान पुलिस का 'ऑपरेशन ज़ीरो टॉलरेंस', 8000 पुलिसकर्मियों ने दबिश देकर 2051 बदमाशों को हिरासत में लिया

Rajasthan police: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बड़े स्तर पर चलाए जा रहे अपराधियों और बदमाशों के धरपकड़ अभियान के तहत रविवार को 1 जिले में पुलिस टीमों ने एक साथ दबिश देकर 8000 बदमाशों को गिरफ्तार किए हैं.

राजस्थान पुलिस का 'ऑपरेशन ज़ीरो टॉलरेंस', 8000 पुलिसकर्मियों ने दबिश देकर 2051 बदमाशों को हिरासत में लिया

Rajasthan police: राजस्थान पुलिस के डीजीपी उमेश मिश्रा और एडीजी क्राइम एमएन दिनेश के निर्देश पर जयपुर व कोटा रेंज और चूरु जिले में विशेष अभियान चलाया गया. 8000 पुलिसकर्मियों ने इन दोनों रेंज ओर चुरू जिले से 2051 बदमाशों को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में संगम कंपनी के गोदाम में छापेमारी, नक़ली कपड़े के 27 लम्प जब्त, मामला दर्ज

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि कोटा रेंज में कोटा शहर पुलिस द्वारा अपराधियों के 112 ठिकानों में दबिश के दौरान 224 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. कोटा ग्रामीण पुलिस ने 160 जगह दबिश में 121 बदमाशों को, बूंदी पुलिस ने 234 ठिकानों से 281 बदमाश ,बारां पुलिस ने 221 ठिकानों को तथा झालावाड़ पुलिस ने दबिश 270 जगहों पर दबिश में 226 बदमाशों को कुल कोटा रेंज में 997 जगह दबिश देकर 984 अभियुक्तों को पकड़ा गया.

जयपुर रेंज में अभियान के अंतर्गत रविवार को जयपुर ग्रामीण पुलिस ने 56 अपराधियों को, सीकर पुलिस ने 176, भिवाड़ी पुलिस ने 287, दौसा पुलिस ने 337, झुंझुनू पुलिस ने 3 और अलवर पुलिस ने 129 कुल 988 अपराधियों को गिरफ्तार कर आबकारी, एनडीपीएस, आरजीपीओ व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस कार्रवाई में 37 प्रकरण दर्ज कर 754  कार्रवाई में 988 प्रकरण दर्ज किए गए. इस कार्रवाई में  2 देशी कट्टे, 6 चाकू, 4 पिस्टल, 4 कारतूस बरामद किए गए.
इन्हीं कार्रवाई के अंदर चूरू पुलिस द्वारा रविवार को 300 पुलिसकर्मियों की 30 टीमें गठित की गई 70 स्थानों पर दबिश मारकर अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया इस कार्रवाई में 11 वाहन भी जब्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Reet recruitment 2022: यदि राजस्थान हाईकोर्ट का निर्णय नहीं आता तो क्या करते BSTC व B.ED लाखों छात्र, जानें कैसे मिलती रीट में एंट्री

रीट मेंस के रिजल्ट को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जानें कैसे चेक करें अपना स्कोर

Trending news