Jaipur: मवेशियों की मौत का सिलसिला जारी, अब तक 850 से ज्यादा की गई जान
Advertisement

Jaipur: मवेशियों की मौत का सिलसिला जारी, अब तक 850 से ज्यादा की गई जान

राजस्थान के जयपुर (Jaipur News) के रेनवाल तहसील क्षेत्र में मवेशियों की मौत का सिलसिला कहर बरपा रहा है. 

फाइल फोटो

Jaipur: राजस्थान के जयपुर (Jaipur News) के रेनवाल तहसील क्षेत्र में मवेशियों की मौत का सिलसिला कहर बरपा रहा है. पाश्चरेला बैक्टीरिया (Pasteurella bacteria) से दिन प्रतिदिन दुधारू बकरियां दम तोड़ती नजर आ रही है जिससे पशुपालकों का कलेजा फट रहा है. 

रेनवाल तहसील क्षेत्र में अब तक 850 से अधिक मवेशी की मौत हो चुकी है. मवेशी की मौत का कारण पता चलने के बाद भी पशु चिकित्सक दिन रात मवेशियों के इलाज में लगे हुए, लेकिन इसके बावजूद भी मवेशी काल का ग्रास बनते जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - Alwar: खाली पड़े प्लॉट में मिला सड़ा गला शव, शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस

काबरो का बास पंचायत बोबास्या की ढाणी में एक साथ तीन चार पशुपालकों की 27 बकरियों ने दम तोड़ दिया. जिससे पशुपालकों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. मवेशियों का इलाज करने वाले पशु चिकित्सक भी इस बात से चिंतित हो रहे हैं. इलाज करने के बावजूद भी बकरियां दम तोड़ रही है तो एक चिंता का विषय है.

Trending news